ARTICLE 370: टीवी एक्ट्रेस एकता कौल मोदी सरकार के ‘आर्ट‍िकल 370’ हटाए जाने के फैसले से बेहद खुश हैं। वजह है कि वह शादी के बाद एक बार फिर से कश्मीर को अपना स्टेट कह पाएंगी। टीवी शो ‘मेरे अंगने में’ से दर्शकों के बीच प्रसिद्धी पाने वालीं एक्ट्रेस ने पिछले साल 15 सितंबर 2018 को टीवी एक्टर सुमित व्यास से शादी रचाई थी। इस खबर को सुनने के बाद कश्मीर की एकता कौल अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहती हैं कि ये मेरे लिए सबसे बड़ी खुशी की बात है। बता दें, सुमित व्यास से शादी के बाद एकता कश्मीरी से नॉन कश्मीरी हो गई थीं।

एकता आगे कहती हैं- ‘शादी के बाद मुझसे कश्मीर दूर हो गया था। मुझे मेरे पिता ने सुबह उठाकर कहा कि जल्दी टीवी देखो। जब टीवी खोला तो ये सब चल रहा था। मैं ये देख कर बहुत खुश हो गई। अब एक बार फिर से मैं मेरे स्टेट को मेरा कह पाऊंगी। अब सरकार के इस फैसले के बाद हम सभी जश्न मना रहे हैं।’

एक्ट्रेस ने आगे बताया- ‘मैंने शादी के बाद महसूस किया कि चीजें कितनी बदल गई थीं। मैं कितना कुछ था, जो नहीं कर सकती थी। मैं चाहती थी कि कश्मीर में मेरा अपना घर हो, मैं जमीन खरीदना चाहती थी। लेकिन वो नहीं हो पा रहा था। मैं वहां हमेशा से वापस जानान चाहती थी। लेकिन मेरी शादी के बाद सब कुछ बदल गया। मैं कश्मीर का हिस्सा ही नहीं रही थी। अब सरकार के इस फैसले से लगता है कि हालात बदल जाएंगे। सब ठीक हो जाएगा। ‘

बताते चलें, एक्ट्रेस एकता कौल 16 मई 1990 में कश्मीर में ही जन्मीं। जी टीवी के शो ‘साहिबा’ से उन्हें दर्शकों के बीच खास पहचान मिली। इसके बाद उन्होंने ‘रब से सोहना इश्क’ में काम किया। शो ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ में भी एकता कौल दिखाई दी थीं। इसके अलावा शो झलक दिखलाजा के सीजन 6 में भी कौल डांस करती नजर आई थीं।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)