Article 370 Box Office Collection Day 1: यामी गौतम, प्रियामणि स्टारर फिल्म ‘आर्टिकल 370’ शुक्रवार, 23 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता आदित्य सुहास जंभाले द्वारा निर्देशित फिल्म जम्मू-कश्मीर को दिए गए विशेष दर्जे को रद्द करने के फैसले पर आधारित है। फिल्म ने पहले दिन ठीक-ठाक कलेक्शन किया है। ओपनिंग डे पर Article 370 ने 5.75 कलेक्शन किया है। फिल्म की टक्कर विद्युत जामवाली की एक्शन फिल्म ‘क्रैक’ से थी और इस फिल्म ने उस एक्शन ड्रामा को पछाड़ दिया है।

इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक ‘आर्टिकल 370’ ने भारत में 5.75 करोड़ का बिजनेस किया है और दूसरे दिन ये फिल्म और भी अच्छा कलेक्शन करेगी। पहले दिन फिल्म की 42.83% हिंदी ऑक्यूपेंसी रही। मॉर्निंग शो में 17.15 %, दोपहर के शो में 31.01 %, शाम के शो में 44.29 % और रात के शो में 78.86% ऑक्यूपेंसी दर्ज की गई।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म भारत के 1,500 सिनेमाघरों में 2,200 स्क्रीन्स पर रिलीज की गई है।

फिल्म ‘आर्टिकल 370’ की कहानी भारत सरकार द्वारा कश्मीर से धारा 370 हटाने जाने पर आधारित है। आदित्य सुहास जंभाले के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म देश भर के दर्शकों पसंद आ रही है। इसमें यामी गौतम के साथ-साथ प्रियमणि, स्कंद ठाकुर, अश्विनी कौल, वैभव तत्ववादी, अरुण गोविल और किरण करमरकर शामिल हैं।

‘द कश्मीर फाइल्स’ का तोड़ा रिकॉर्ड

ये फिल्म विवेक अग्निहोत्री की ‘द कश्मीर फाइल्स’ के रिकॉर्ड तोड़ चुकी है। पहले दिन ‘द कश्मीर फाइल्स’ ने 3.55 करोड़ का बिजनेस किया था और इस फिल्म ने 5.75 करोड़ कमाये  हैं। उस फिल्म को लेकर पीएम मोदी ने लोगों से अपील की थी और इस फिल्म की भी उन्होंने तारीफ की है।