बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन की एक्स वाइफ सुजैन खान आए दिन किसी न किसी वजह से सोशल मीडिया पर सुर्खियों में बनी रहती है। कभी उनके ग्लैमरस फोटो तो उनका वर्कआउट वीडियो देखने को मिलता है। इसी के साथ सुजैन अपने रूमर्ड बॉयफ्रेंड अर्सलान गोनी संग अपने रिश्ते को लेकर भी चर्चा में रहती हैं। हालांकि दोनों अब तक अपने रिश्ते को जग जाहिर नहीं किया है लेकिन अक्सर दोनों को साथ देखा जाता है।

सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए भी दोनों के बीच के प्यार देखा जा सकता है। सुजैन और अर्सलान गोनी छुट्टियां मनाने भी साथ जाते हैं और जन्मदिन पर भी दोनों को साथ देखा गया था। वहीं हालही में अर्सलान गोनी ने अपने रिश्ते को लेकर खुलासा किया है। उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि ये दो लोगों के बारे में है, जो एक सुखी जिंदगी जी रहे हैं।

अर्सलान गोनी इस इंटरव्यू में कहा कि वो अक्सर अपने दोस्तों से इसके बारे में सुनते रहते हैं और ये दो लोगों के बारे में है, जो एक साथ सुखी जिंदगी जी रहे हैं। वहीं अफवाहों की बात पर अर्सलान ने कहा वो सोशल मीडिया को नजरअंदाज कर देते हैं, लेकिन उन्होंने ये भी कहा कि सोशल मीडिया की मदत के बिना आज के समय में काम पाना काफी मुश्किल है।

उसी दौरान एक वाकये को याद करते हुए उन्होंने बताया ‘मुझे कभी भी किसी निर्माता या निर्देशक ने सीधे कुछ नहीं कहा, लेकिन हां मैनेजर कहा था कि ‘आप सोशल मीडिया पर ज्यादा पोस्ट न किया करें’। साथ ही उन्होंने मुझे सलाह भी दी थी कि ‘आपको और पोस्ट करना चाहिए, इससे आपको फायदा होगा’। जिसका जवाब देते हुए मैंने कहा था ‘मैं सोशल मीडिया के व्यवसाय में नहीं हूं’।

अर्सलान गोनी ने इससे पहले ‘बॉम्बे टाइम्स’ को एक इंटरव्यू था, जिस दौरान उन्होंने सुजैन खान के साथ अपने रिश्ते को लेकर कहा था ‘लोगों द्वारा सोशल मीडिया पर मजाक बनाना आम बात है। वो हमारा दोस्तों के साथ बस एक बर्थडे गेट-टुगेदर था। मैं क्या हर व्यक्ति अपने दोस्तों के बर्थडे पार्टियों में जाता है। लोगों का काम है अटकलें लगाते रहना और हम ये जानते हैं कि, इससे कैसे निपटा जा सकता है’।

अर्सलान ने आगे बताया था कि ‘सुजैन और मैं अच्छे दोस्त हैं। मैं सुजैन से एक कॉमन फ्रेंड के घर पर ही मिला था। हम हमारे बाकि दोस्तों के साथ भी अक्सर घूमते जाते हैं। वो एक बहुत अच्छी इंसान हैं’।

बता दें कि पिछले महीने सुजैन खान ने अर्सलान के बर्थडे पर साथ की एक फोटो शेयर की थी और उसके साथ लिखा था ‘हैप्पी हैप्पी बर्थडे। मैं आपके लिए ऐसी दुनिया की कामना करती हूं, जो उन चीजों से भरी हो, जिसके आप योग्य हैं..आप सबसे खूबसूरत ऊर्जा हैं, जो अब तक मैंने देखी हैं’। वहीं सुजैन की इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए अर्सलान ने लिखा था ‘लव यू, बहुत बहुत धन्यवाद …. आप अद्भुत हैं’।