बिग बॉस सीजन 11 की ‘कंट्रोवर्सियल क्वीन’ अर्शी खान अब बदले-बदले अंदाज और लुक में नजर आ रही हैं। कई रियलिटी शोज में नजर आने के बाद अर्शी कई फोटोशूट के कारण भी चर्चा में रह चुकी हैं। फिलहाल अब अभिनेत्री ने अपना वजन भी कम कर लिया है और पहले से ज्यादा ग्लैमरस नजर आ रही हैं। अर्शी को नए अवतार में पहचानना मुश्किल है। हाल ही में अर्शी खान एक फोटोशूट के सिलसिले में दुबई पहुंची थी। उन्होंने अपने नए लुक की तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर किया है। तस्वीरों को देखने के बाद फैन्स एक्ट्रेस की जमकर तारीफ कर रहे हैं। फैन्स अर्शी को पहले से ज्यादा सुंदर और स्टाइलिश बता रहे हैं।

कुछ दिनों पहले अर्शी खान टीवी शो ‘लाल इश्क’ में निगेटिव रोल से रिप्लेस करने के कारण चर्चा में थीं। अर्शी की जगह ‘दिल मिल गए’ एक्ट्रेस सोनिया सिंह ने ली है। खबरों की मानें तो अर्शी शूटिंग सेट पर समय से नहीं पहुंची थीं जिसके बाद मेकर्स ने उन्हें रिप्लेस करने का फैसला लिया था। इस बारे में बात करते हुए अर्शी ने मीडिया से कहा था, ”मैं शूटिंग सेट पर नहीं पहुंच सकती थी क्योंकि मैं यात्रा कर रही थी। इसमें मेरी क्या गलती है कि मुझे पटना से मुंबई के लिए फ्लाइट नहीं मिली।” अर्शी खान ‘इश्क में मरजावां’, ‘मेरी हानिकारक बीवी’ और ‘बिट्टी बिजनेस वाली’ जैसे शोज में कैमियो कर चुकी हैं।

बिग बॉस के बाद से अर्शी खान की पॉपुलैरिटी भी काफी बढ़ गई है। यही कारण है कि शो से बाहर आते ही उन्हें कई अवॉर्ड फंक्शन और डेली शोप में कैमियो करने का भी मौका मिला। ‘एंटरटेनमेंट क्वीन’ बिग बॉस शो में भी अर्शी अन्य कंटेस्टेंट्स के साथ अच्छी बॉन्डिंग शेयर करती थीं। विकास गुप्ता और आकाश ददलानी अर्शी के अच्छे दोस्त थे। जबकि बिग बॉस विनर शिल्पा शिंदे के साथ अर्शी की लव-हेट वाली रिलेशनशिप थी।

https://www.jansatta.com/entertainment/