Republic Bharat, Debate, Arshi Khan: बिग बॉस एक्स कंटेस्टेंट अर्शी खान रिपब्लिक भारत चैनल के लाइव डिबेट शो में आईं जिसमें उन्होंने ड्रग्स मामले पर छिड़ी बहस में हिस्सा लिया। 24 सितंबर की डिबेट ‘पूछता है भारत’ में ड्रग्स पर हो रही बहस बढ़ते-बढ़ते देश की संस्कृति के सवाल पर आकर अटक गई। इस बीच अर्नब गोस्वामी ने भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह (Akshara Singh) से कहा कि वह अर्शी खान (Arshi Khan) को बताएं कि ‘हमारी संस्कृति’ क्या है। इस बात पर अर्शी भी बिफरीं और उन्होंने कहा कि उन्हें अक्षरा से नहीं सुनना। तो वहीं एक अन्य पैनेलिस्ट भी अर्शी पर बरसने लगीं।

अर्नब गोस्वामी ने डिबेट के दौरान कहा- ‘अक्षरा सिंह आप ये बताइए कि हमारी संस्कृति हमें क्या सिखाती है? यम नियम प्राणायाम ये है हमारी संस्कृति। इन्होंने हमारी संस्कृति को ‘गांजास्यम और चरस्यम’ बना दिया है। देश जानता है कि नाश नाश की जड़ है।’ इस पर अक्षरा कहती हैं कि ‘सर क्या बोलूं मैं इन्हें भचर-भचर करने से फुर्सत नहीं मिल रही। सर क्या संस्कृति हम समझाएं इन्हें। ये सेंसलेस बात करती हैं, जो खत्म नहीं होगी।’

एक्ट्रेस अक्षरा ने कहा- ‘सुशांत इनका भाई होता तो क्या इसी तरह से ये पटर-पटर करतीं? या सुशांत इनके घर का लड़का होता तो क्या ये आज ऐसे पटर-पटर करतीं? बॉलीवुड पर उंगली मत उठाओ..अरे आपके बॉलीवुड से इतने बड़े-बड़े चेहरे सामने आ रहे हैं। किसका नाम उठाएं हम लोग जिन्हें हम मार्गदर्शक के रूप में देखते हैं। आप बेवकूफाना बात कर रही हैं।’

अर्शी ने कहा- ‘क्या आप ये बोलना चाहते हैं कि हम मुसलमान हैं। अक्षरा आप बताएंगी मुझे आपसे नहीं जानना मुझे। मुझे जानना होगा तो मेरे पास और भी बड़े बड़े जानकार हैं मैं उनसे सुनूंगी और तुम मेरे भाई पर मत जाओ। यहां पर ड्रग्स की बात हो रही है। तुम मुझे नहीं समझाओ की संस्कृति और रहा सवाल संस्कृति का तो मैंने कोई उलंघन नहीं किया है संस्कृति का।’

तो वहीं पैनल में बैठीं अनुजा  भी अर्शी खान पर बरस पड़ीं। उन्होंने अर्शी को कहा- तुम्हें क्या पता! तुम्हें नहीं पता, आ जाती हो और पट- पटर बोलती हो। इस पर अर्शी खान ने अनुजा से सवाल पूछा- ‘पटर पटर किसे बोलते हैं मैडम आप मुझे बताएंगी। ये पटर पटर क्या होता है? जरा सही लैंग्वेज का इस्तेमाल कीजिए।’ गुस्से में पैनेलिस्ट अनुजा अर्शी खान पर चिल्लाते हुए बोलीं- बताऊं अभी क्या होता है पटर-पटर , जो तुम यहीं बैठकर बोल रही हो इलॉजिकल वो होता है। अर्शी खान ने पलटकर जवाब देते हुए कहा कि- तुम्हारे चिल्लाने से ये सच नहीं हो जाएगा।