Arshad Warsi: फिल्म ‘एनिमल’ जबसे रिलीज हुई है चर्चा में बनी है। हर कोई इसे लेकर बत कर रहा है। हाल ही में अरशद वारसी, मनोज बाजपेयी और अपारशक्ति खुराना ने भी फिल्म को लेकर अपने विचार बताये। उन्होंने ये भी बताया कि अगर उन्हें ‘एनिमल’ के डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा के साथ काम करने का मौका मिले तो क्या वह करेंगे? सभी ने फिल्म की जमकर तारीफ की। अरशद वारसी ने बताया कि अगर उन्हें फिल्म में काम करने का मौका मिलता तो वह क्या करते।

बॉलीवुड हंगामा से बात करते हुए अरशद ने कहा, “सभी सीनियर एक्टर्स को फिल्म नापसंद हो सकती है, लेकिन मुझे फिल्म पसंद है। यह ‘किल बिल’ के मेल वर्जन है। मेरा पूरा नजरिया अलग है, मैं फिल्मों को फुल एंटरटेनमेंट की तरह देखता हूं और जब आप थिएटर जाते हैं तो आप यही देखना चाहते हैं। मैं बहुत ज्यादा सोचना नहीं चाहता, मुझे मत सिखाओ, मुझे सबक मत दो, मैंने इसे स्कूल में सीख लिया था।”

अरशद ने कहा, “ऐसी बहुत सी चीजें होती हैं जो आप देखते हैं लेकिन करते नहीं हैं। ‘एनिमल’ उसी ब्रैकेट में ही आती है। जब इंद्र कुमार ने मुझे ‘ग्रैंड मस्ती’ के लिए कॉल किया था, मुझे उस तरह की फिल्में पसंद नहीं। मुझे सेक्स कॉमेडी नहीं पसंद। मुझे ये फिल्में देखने में परेशानी नहीं है, ये मजाकिया होती हैं लेकिन मैं इस तरह की फिल्में करना नहीं चाहता। तो दर्शक के तौर पर मैं इसे देखना पसंद करता हूं। लेकिन बतौर एक्टर मुझे ये करना पसंद नहीं। मुझे पोर्न पसंद है लेकिन मैं उसमें काम नहीं करना चाहता।”

एनिमल इस साल की सबसे अधिक ध्रुवीकरण वाली फिल्म रही है। हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है। फिल्म भारत में 528 करोड़ से अधिक और वर्ल्डवाइड 851 करोड़ का बिजनेस कर चुकी है।