केआरके उर्फ कमाल आर खान अपने विवादित बयान को लेकर चर्चा में बने रहते हैं। वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं, और अपने ट्वीट के माध्यम से वह बॉलीवुड स्टार्स पर तंज कसते रहते हैं। जिसकी वजह से कई बार उन्हें मुसीबतों का सामना भी करना पड़ता है। बीते साल 30 अगस्त को केआरके उनके ट्वीट के कारण उन्हें मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। वहीं एक बार फिर एक्टर मुसीबतों में फंसते नजर आ रहे हैं।

मशहूर एक्टर मनोज बाजपेयी की ओर से कमाल राशिद खान के खिलाफ इंदौर की जिला अदालत ने गिरफ्तारी वॉरंट जारी किया है। दरअसल सोशल मीडिया मंच ट्विटर पर केआरके ने मनोज बाजपेयी को ‘चरसी और गंजेड़ी’बताया था। बाजपेयी के वकील परेश जोशी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

क्या है पूरा मामला

दरअसल दिग्गज अभिनेता मनोज बाजपेयी ने जिला अदालत में दायर मुकदमे में आरोप लगाया है कि केआरके ने उनकी छवि धूमिल धूमिल करने के इरादे से अलग-अलग ट्विटर हैंडल से 26 जुलाई, 2021 को दो ट्वीट कर उन्हें ‘चरसी और गंजेड़ी’ कहा था। बाजपेयी के वकील परेश जोशी ने बताया कि उनके मुवक्किल की अर्जी पर दोनों पक्षों को सुनने के बाद एक प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट ने केआरके के खिलाफ 16 मार्च को गिरफ्तारी वॉरंट जारी किया और अदालत में उनकी हाजिरी के लिए 10 मई की तारीख निर्धारित की। इस अर्जी में मनोज बाजपेयी की ओर से कहा गया है कि केआरके को इंदौर की जिला अदालत में लंबित मानहानि मामले की पूरी जानकारी है, लेकिन वह प्रकरण की सुनवाई में कथित तौर पर देरी कराने के लिए न्यायालय के सामने जान-बूझकर हाजिर नहीं हो रहे हैं।

केआरके ने दी सफाई

कमाल राशिद खान ने मामले में जेएमएफसी से अनुरोध किया है कि जिला अदालत में उनके खिलाफ कार्यवाही स्थगित की जाए क्योंकि उनकी ओर से मामले में सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दी गई है जिसमें उन्हें इस मामले को स्थगित करने के आदेश की राहत मिलने की पूरी उम्मीद है। केआरके की ओर से जेएमएफसी को यह भी बताया गया कि वह कैंसर से पीड़ित हैं। बता दें कि बाजपेयी द्वारा केआरके के खिलाफ इंदौर की जिला अदालत में दर्ज कराया गया मानहानि का मामला रद्द कराने के लिए दायर याचिका मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय ने 13 दिसंबर, 2022 को खारिज कर दी थी।

सलमान खान भी केआरके पर कर चुके हैं मानहानि का दावा

साल 2021 में जब सलमान खान की फिल्म ‘राधे’ आई थी, उस दौरान फिल्म को लेकर केआरके ने ट्विटर पर फिल्म को लेकर नेगेटिव रिव्यू किए थे, जिसके बाद सलमान खान ने केआरके पर मानहानि का दावा किया था। केआरके जब जेल से लौटे थे तो इस बात की जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए दी थी।