Arnab Goswami: अर्नब गोस्वामी की गिरफ्तारी के बाद से ही सोशल मीडिया पर लोग दो धड़ों में बटें नजर आ रहे हैं। इधर फिल्म मेकर राम गोपाल वर्मा अर्नब गोस्वामी की गिरफ्तारी पर लगातार चुटकी ले रहे हैं। अब राम गोपाल वर्मा ने अर्नब को लेकर एक और पोस्ट शेयर किया है जिसमें अर्नब गोस्वामी के अरेस्ट होने पर एक कार्टून बना हुआ है। इस पर अर्नब गोस्वामी का चित्र बना है और साथ में लिखा गया है- ‘रिया को जेल कर दो’ वहीं नीचे की तरफ अर्नब का दूसरा चित्र बना है जिसमें वह सलाखों के पीछे नजर आ रहे हैं। उस पर लिखा है- ‘जेल से रिहा कर दो।’

ज्ञात हो, अर्नब गोस्वामी ने सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) मौत मामले में फुल कवरेज के दौरान रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) को लेकर संगीन आरोप लगाए थे। उन्होंने रिया चक्रवर्ती को जेल भेजने की मांग की थी। राम गोपाल वर्मा ने ये जो कार्टून शेयर किया है इसे लेकर कई लोग भड़कते दिखे। कई यूजर्स ने ऐसे कार्टून को शेयर करने के लिए राम गोपाल वर्मा को खूब सुनाया। तो कई लोगों ने अभद्र कमेंट भी करे।

एक यूजर ने राम गोपाल वर्मा के इस पोस्ट पर गुस्साते हुए लिखा- ‘अर्नब गोस्वामी नेशनलिस्ट हैं, बाकी सभी बॉलीवुड और महाराष्ट्र सरकार कांग्रेस की चमची है। माफिया, गैंगस्टर्स और ड्रगीज से मिली हुई है।’ एक यूजर ने इस कार्टून का जवाब देते हुए राम गोपाल वर्मा की पोस्ट पर लिखा- ‘चाहे रिया को 100 दफा जेल भेज दो, वो ड्रग एडिक्ट की तरह ही बाहर निकलेगी। लेकिन अर्नब जब अर्नब बाहर आएंगे तो वह 100 गुना शक्तिशाली होंगे।’

 

एक ने लिखा- ‘एक गधा हमेशा गधा ही रहता है, कभी कुछ नया नहीं सीखता। तुम ऐसे हो कि उस पर हमेशा खुश होते हो जिसमें किसी की तकलीफ होती है।’ एक यूजर ने लिखा- ‘ये रामू एक नमूना है। इसे एक फ़िल्म हिट करने नहीं आती। पूरा साल फ़िल्में बनाता है। पर पत्थर की लकीर अगर इसकी कोई फ़िल्म हिट हुई तो।’

तो वहीं अर्नब के खिलाफ बोलने वालों की भी कमी नहीं थी। वह राम गोपाल वर्मा के इस पोस्ट पर उनकी ही तरह तंज कसते दिखे। एक ने लिखा- ‘अच्छा तो हम चलते हैं, एक जगह से दूसरी जगह पर शिफ्ट होते हुए बोले अर्नब गोस्वामी।’ तो एक बोला- राम गोपाल वर्मा इस सीन को कभी अपनी फिल्म में जरूर इस्तेमाल करना।’