यूट्यूबर और एक्टर अरमान मलिक इन दिनों लगातार चर्चा में बने हुए हैं। पिछले कुछ दिनों से अरमान मलिक अपनी फैमिली में नए मेहमानों के स्वागत को लेकर इंटरनेट पर छाए हुए हैं। जहां 6 अप्रैल 2023 को अरमान की दूसरी पत्नी कृतिका मलिक ने बेटे जैद का वेलकम किया था तो वहीं 26 अप्रैल को अरमान की पहली पत्नी पायल मलिक (Payal Malik) ने अपने जुड़वा बच्चों का स्वागत किया।

बता दें कि पायल पहले से एक बेटे ‘चिरायु मलिक’ की मां हैं, अब एक बार फिर उन्होंने एक बेटे और एक प्यारी बेटी को जन्म दिया है। हाल ही में यूट्यूबर अरमान मलिक तीन बच्चों के पिता बने हैं। उनके घर फिलहाल खुशियों का माहौल है। इस बीच एक और फेमस यूट्यूबर ने अरमान मलिक को लेकर एक चौंका देने वाला खुलासा किया है।

यूट्यूबर की दो शादियों को लेकर सोशल मीडिया पर एक नया विवाद छिड़ गया है। इंटरनेट पर दो यूट्यूबर्स के बीच झगड़ा देखने को मिल रहा है। वहीं एक जाने माने यूट्यूबर ने दावा किया है कि अरमान मलिक की शादियों झूठी हैं।

https://youtu.be/B7YRCqYWACY

झूठी है अरमान मलिक की शादियां?

अरमान मलिक की तरह ही विवेक चौधरी भी यूट्यूब की दुनिया में काफी फेमस हैं। विवेक अपनी पत्नी खुशी पंजाबन के साथ मिलकर व्लॉग बनाते हैं। हालांकि, फिलहाल उनके और अरमान के बीच काफी टशन देखने को मिल रहा है। दोनों यूट्यूबर आए दिन एक-दूसरे पर तीखा वार करते नजर आ रहे हैं। विवेक चौधरी का एक वीडियो इस वक्त इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है।

इस वीडियो में यूट्यूबर बिना नाम लिए अरमान मलिक पर निशाना साधते नजर आ रहे हैं। विवेक ने कई वीडियोज को मर्ज किया जिसमें वह कहते हुए नजर आ रहे हैं कि ‘मुझे गलत और सही मत बताओ। दुनिया को अपनी दूसरी शादी का सच बताओ। विवेक ने आरोप लगाया है कि अरमान दोनों शादियों का ढोंग कर रहे हैं। उन्होंने सिर्फ पॉपुलर होने के लिए ऐसा किया है, ताकि लोग उनके कंटेंट को पसंद करें। वह दुनिया को बेवकूफ बना रहे हैं। ‘ इसके अलावा भी विवेक चौधरी ने अरमान मलिक पर कई इल्जाम लगाए हैं।

विवेक का कहना है कि वे अरमान को बहुत अच्छे से जानते हैं साथ ही उन्हें उनसे जुड़ी हर बात पता है। इतना ही नहीं विवेक ने यह भी दावा किया है कि अरमान ने फेमस होने के लिए अपने माता-पिता तक को छोड़ दिया यहां तक कि केवल नाम बनाने के लिए दो-दो शादियों का ढोंग कर रहे हैं।

कैसे हुई झगड़े की शुरूआत

दरअसल इस झगड़े की शुरुआत तब हुई जब विवेक चौधरी और खुशी पंजाबन ने लखन रावत और नीतू बिष्ट के साथ वीडियो बनाना करते थे। हालांकि फिर कुछ ही दोनों में एक साथ वीडियो बनाना बंद भी कर दिया। इतना ही नहीं दोनों नीतू की सगाई पर तो गए लेकिन शादी में शामिल होने नहीं पहुंचे। इस मुद्दे को लेकर अरमान मलिक ने अपने व्लॉग में बातें उठाईं। तभी से दोनों यूट्यूबर के बीच घमासान देखने को मिल रहा है।