Armaan Malik Workout Video with New girl: फेमस यूट्यूबर और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अरमान मलिक (Armaan Malik) अक्सर अपनी दो शादियों को लेकर चर्चा में रहते हैं। वो अपनी दो बीवियों के साथ रहते हैं और खूब हैडलाइन्स में भी रहते हैं। दो पत्नियों की वजह से यूट्यूबर को अक्सर सोशल मीडिया पर ट्रोल्स का सामना करना पड़ता है। ऐसे में अब वो एक बार फिर से नेटिजन्स के निशाने पर आ गए हैं और कहा जा रहा है कि वो अब तीसरी शादी की तैयारी कर रहे हैं। चलिए बताते हैं आखिर मामला क्या है?
दरअसल, अरमान मलिक का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उन्हें दो पत्नियों के होने के बाद भी किसी नई लड़की के साथ वर्कआउट करते हुए देखा जा सकता है। इस वीडियो को अरमान ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। वो इसमें एक नई लड़की की हैवी वेट उठाने में मदद कर रहे हैं और उसे वर्कआउट करवा रहे हैं। मैचिंग स्किन-फिटिंग पैंट के साथ ब्लैक टी-शर्ट पहने अरमान वर्कआउट के दौरान फोकस्ड दिख रहे थे। अब ये महिला कोई और नहीं बल्कि उनकी क्लोज फ्रेंड और इंफ्लूएंसर निष्ठा मिड्डा थीं। इसमें दोनों को लेकर जिस चीज ने लोगों का ध्यान खींचा ये कुछ और नहीं था बल्कि इनके बीच नजदीकियां रही हैं।
अरमान और निष्ठा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। लोग दोनों के बीच की नजदीकियों को देखते हुए जमकर कमेंट्स कर रहे हैं और यूट्यूबर को ट्रोल करने का कोई भी मौका नहीं छोड़ रहे हैं। कई लोग तो उनके रिश्ते पर सवाल उठा रहे हैं और जमकर उन्हें खरी-खोटी सुना रहे हैं। एक ने लिखा, ‘लगता है अब तीसरी की तैयारी है।’ दूसरे ने लिखा, ‘ये तीसरी वाइफ लाएगा अब।’ तीसरे ने लिखा, ‘तीसरी की तैयारी है?’ इसके साथ ही एक अन्य ने लिखा, ‘नेक्सट कमिंग वाइफ अरमान की।’ इसी तरह से लोग उनके वीडियो पर खूब कमेंट्स कर रहे हैं।
दो पत्नियों के पति हैं अरमान मलिक
आपको बता दें कि अरमान मलिक अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहते हैं। उन्होंने पायल मलिक और अपनी सबसे अच्छी दोस्त कृतिका मलिक के साथ शादी की है। पायल के साथ 2011 में शादी की थी और कृतिका के साथ 2018 में उन्होंने फेरे लिए थे। पायल से उनका एक बेटा चिरायु है और कृतिका ने भी एक बेटे जैद को जन्म दिया है।