फेमस रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ के मौजूदा कंटेस्टेंट म्यूजिक कंपोजर और सिंगर अमाल मलिक शो के अंदर बेहतरीन गेम खेलते हुए नजर आ रहे हैं। घर में बाकी कंटेस्टेंट्स के साथ उनका लड़ाई-झगड़ा और दोस्ती करना हाईलाइट बना हुआ है। ऐसे में बाहर उनके फैंस और परिवार वाले उन्हें सपोर्ट भी कर रहे हैं। अब हाल ही में अमाल के भाई सिंगर अरमान मलिक ने एक इंटरव्यू में उनसे जुड़ी कई चीजें शेयर की हैं। अरमान ने बताया कि दोनों के बीच कई बातों को लेकर असहमति होती है।

सिर्फ इतना ही नहीं, अरमान ने अपने भाई की तारीफ करते हुए यह भी कहा कि उनकी असली क्षमता को समझने और बाहर लाने में अमाल के अलावा कोई और मदद नहीं कर सकता था। इसके अलावा उन्होंने अपने बचपन, म्यूजिक इंडस्ट्री के भविष्य और और अपने परिवार के बारे में भी बात की।

यह भी पढ़ें: ‘बहुत हो गया… अब बस’, Bigg Boss 19 से बाहर हुए अमाल मलिक? पिता डब्बू मलिक ने शेयर किया पोस्ट

पिता डब्बू के स्ट्रगल ने डाला इम्पैक्ट

मैशेबल इंडिया के यूट्यूब चैनल से बात करते हुए अरमान ने बताया कि वह डेढ़ बेडरूम वाले घर में परिवार के पांच सदस्यों के साथ पले-बढ़े थे। पिता डब्बू मलिक के प्रोफेशनल स्ट्रगल ने उन्हें प्रभावित किया। अपने परिवार की बात करते हुए अरमान ने भाई अमाल मलिक का जिक्र किया और बताया कि दोनों म्यूजिक बनाते समय अक्सर झगड़ते रहते हैं, जिसके लिए वे दोनों काफी फेमस भी हैं।

अमाल ने भाई पर फेंकी किताब

अरमान ने कहा, “कई बार हम एक-दूसरे से असहमत होते हैं। रिकॉर्डिंग के दौरान हमारे झगड़े काफी मशहूर हैं। जैसे- ‘चले आना’ नाम का एक गाना था और उसने (अमाल) मुझ पर एक किताब फेंकी और कहा कि क्या सिंगर है तू? तू जा अभी, हो गया। फिर जब मैंने जाने लगा, तो उसने मुझे रोका और कहा कि वह तो मजाक कर रहा था।”

अरमान ने अपनी बात जारी रखते हुए बताया कि मैं बहुत निराश था, क्योंकि मैंने गाना 3-4 बार गाया था और उसे पसंद नहीं आ रहा था। इसलिए मैं वहां से चले जाना चाहता था। सिंगर ने कहा कि अमाल ही हैं, जो उनकी क्षमता को सही मायने में पहचानते हैं और इसीलिए वह बेहतर टेक के लिए लगातार प्रयास करते रहते हैं।

‘बिग बॉस 19’ कंटेस्टेंट के भाई ने कहा, “वह मेरी क्षमता जानते हैं और जब तक वह पूरी तरह से काम को लेकर संतुष्ट नहीं हो जाते, तब तक वह मुझे प्रेरित करते रहेंगे। सच कहूं तो, मेरे लिए उनके साथ काम करना सबसे मुश्किल काम है। लोग अक्सर सोचते हैं कि हमारे साथ काम करना आसान होगा, लेकिन सच इसके विपरीत है और अपने भाई के साथ काम करना और भी मुश्किल होता है।”

यह भी पढ़ें: Ek Deewane Ki Deewaniyat: हर्षवर्धन-सोनम की फिल्म ने किया आलिया भट्ट की ‘जिगरा’ से बेहतर प्रदर्शन, कमाए इतने करोड़