यूट्यूबर अरमान मलिक इन दिनों सुर्खियों में बने हुए हैं। अरमान दूसरी बार पिता बन गए हैं। अरमान की दूसरी पत्नी कृतिका मलिक ने एक क्यूट बेटे को जन्म दिया है। जिसके वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे हैं।
नन्हे मेहमान के आगमन पर पूरा परिवार जश्न मना रहा है। अरमान रोज अपने यूट्यूब चैनल पर नए-नए व्लॉग्स में बच्चे से जुड़ी अपडेट शेयर करते रहते हैं। यूट्यूबर ने अपने दूसरे बेटे का नाम रखा है ‘जैद’। इस मुस्लिम नाम को सुनकर अब ब्लॉगर को खूब ट्रोल किया जा रहा है। लोगों का कहना है कि यूट्यूबर ने अपने बेटे का मुस्लिम नाम ही क्यों रखा।
सोशल मीडिया पर लोगों की इस तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आने के बाद अरमान मलिक ने इस पर अपनी सफाई दी है। अरमान का यह वीडियो अब सोशल मीडिया में सनसनी मचा रहा है।
बेटे का मुस्लिम नाम रखने पर ट्रोल हुए अरमान
दरअसल अरमान मलिक ने हाल ही में शेयर किए अपने यूट्यूब वीडियो में बच्चे और पत्नी के स्वास्थ्य की जानकारी दी। इसी के साथ अरमान ने अपने बेटे का नाम भी बताया। अरमान ने खुलासा किया कि उन्होंने अपने बेटे का नाम ज़ैद मलिक रखा है।
अरमान द्वारा अपने बच्चे के लिए नाम की पसंद कुछ लोगों को पसंद नहीं आया। उन्होंने यूट्यूबर को अपने बेटे का मुस्लिम नाम रखने के लिए ट्रोल करना शुरू कर दिया। सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि जब अरमान हिंदू हैं तो उन्होंने अपने बच्चे का मुस्लिम नाम क्यों रखा है?
अरमान ने ट्रोल करने वालों को दिया जवाब
अरमान मलिक ने मामले को लेकर अपने लेटेस्ट व्लॉग में कहा कि ‘मैं सभी धर्मों को एक समान मानता हूं। हिंदू-मुस्लिम सब भाई-भाई हैं। लोगों को इस बात से परेशानी हो रही है कि मैंने अपने बच्चे का नाम जैद क्यों रखा है लेकिन अभी तो मैं अपने आने वाले दोनों बच्चों का नाम भी अलग धर्मों पर रखने वाला हूं। मैं उनमें से एक का नाम सिख और एक का ईसाई नाम रखूंगा…जब इंडिया एक है तो सभी धर्म भी एक ही है…।’ बता दें कि अरमान मलिक की पहली पत्नी पायल मलिक भी जल्द ही दो जुड़वा बच्चों को जन्म देने वाली है।