अभिनेता अर्जुन रामपाल ने गुजरे साल के अनुभवों को सोशल मीडिया पर शेयर किया है। उन्होंने ड्रग्स केस में अपना नाम आने और एनसीबी (नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो) द्वारा पूछताछ किए जाने पर कहा है कि कभी भी उन्होंने कानून के विरुद्ध कुछ नहीं किया। उन्होंने अपने कड़वे अनुभवों को साझा करते हुए कहा कि ये साल उनके लिए ख़तरनाक और बेचैनी भरा था।

उन्होंने ट्विटर पर 3 पन्नों का अपना अनुभव शेयर किया और लिखा कि ये उनके 2020 की सीख है। उन्होंने लिखा, ‘अब जब हम 2021 में प्रवेश कर रहे हैं, मैं अपने एक साल के अनुभवों को कलमबद्ध कर रहा  हूं जिसने हमें भय, चिंता, बेचैनी, घोटाले, पाखंड, झूठ, सच्चाई, एहसास, ज्ञान, बहादुरी, शक्ति, साहस से भर दिया है। इन भावनाओं में से अधिकांश मैंने खुद महसूस किया है, जैसा कि मैंने चुपचाप सभी को देखा और सबने मुझे अपने भावनाओं से अभिभूत किया है।’

अर्जुन ने सोशल मीडिया के बारे में लिखा, ‘2020 ने यह भी बताया कि यह कितना भ्रामक, विनाशकारी और खतरनाक है। मैं जिस तरह की खबरों से घिरा रहा बावजूद इसके सम्मानजनक और सॉलिड रहने के लिए मैं अपने सभी प्रशंसकों को धन्यवाद देना चाहूंगा।’

 

बॉलीवुड ड्रग्स मामले में नाम आने के बाद अर्जुन रामपाल से एनसीबी ने पूछताछ की थी जिसे लेकर अर्जुन का कहना है कि उन्होंने कुछ भी ग़लत नहीं किया है। उन्होंने लिखा, ‘मैं अभी को आश्वस्त करना चाहता हूं कि एक सेलेब्रिटी, एक पिता और देश का एक नागरिक होने के नाते मैं अपनी जिम्मेदारियों से वाकिफ हूं। मैं देश से बहुत प्यार करता हूं और कभी भी कानून के विरुद्ध नहीं गया। आप लोगों को घबराने या शंकित होने की जरूरत नहीं है क्योंकि मैंने कुछ गलत नहीं किया है।’

अर्जुन रामपाल ने ड्रग्स मामले में पूछ्ताछ होने के बाद मीडिया की कवरेज को लेकर भी बोला। उन्होंने लिखा कि उन्हें उम्मीद है आने वाले समय में कुछ अच्छी पत्रकारिता देखने को मिलेगी। उन्होंने अपने बयान में लिखा कि उन्हें अपने देश भारत से बहुत प्यार है।