बॉलीवुड अर्जुन रामपाल (Arjun Rampal) फिल्मों के लिए तो जाने जाते हैं मगर उनकी पर्सनल लाइफ के भी चर्चे खूब रहते हैं। पहले पत्नी को तलाक देने और दो बेटियों को छोड़ने की वजह से काफी चर्चा में रहे फिर 14 साल छोटी विदेशी मॉडल के साथ लिव इन (Arjun Rampal Live in Partner) में रहकर खूब हैडलाइन्स में रहे। जहां पहली शादी से एक्टर की बेटियां रही हैं वहीं, गर्लफ्रेंड गेब्रिएला डेमेट्रिड्स से उनका एक बेटा है। अब वो एक बार फिर से प्रेग्नेंट हैं। इसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए तस्वीरें शेयर करके दी है। उनके घर पर एक बार फिर से बच्चे की किलकारी गूंजने वाली है।
अर्जुन रामपाल की गर्लफ्रेंड (Arjun Rampal girlfriend) गेब्रिएला डेमेट्रिड्स ने कुछ ही घंटों पहले अपनी प्रेग्नेंसी की न्यूज सोशल मीडिया के जरिए फैंस को दी है। उन्होंने बेबी बंप को फ्लॉन्ट करते हुए लेटेस्ट फोटोशूट करवाया है। इसे शेयर करने के साथ ही अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी का ऐलान किया है। इंस्टाग्राम पर शेयर की गई फोटोज में अगर ग्रैबिएला के लुक की बात की जाए तो इसमें उन्होंने एक नूडल स्ट्रैप वाला लाइट ऑरेंज रंग का फ्लाई गाउन पहना हुआ है। इसमें वो बेबी बंप को फ्लॉन्ट करते हुए दिख रही हैं।
ग्रैबिएला ने अपनी लेटेस्ट फोटोज को शेयर करने के साथ ही कैप्शन भी लिखा और गेस करने के लिए कहा है कि ‘ये फोटोज असली है या फिर एआई की हैं।’ बेबी बंप वाली तस्वीरें सामने आते ही लोगों ने उन्हें ढेरों बधाइयां तक देनी शुरू कर दी है। इस कड़ी में बॉलीवुड के कई सेलेब्स के नाम भी शामिल हैं।
सेलेब्स से मिली बधाइयां
अगर, ग्रैबिएला की फोटोज पर लोगों के रिएक्शन्स की बात की जाए तो साउथ एक्ट्रेस काजल अग्रवाल, एमी जैक्सन, मौनी रॉय, मलाइका अरोड़ा, अर्जुन रामपाल, नताशा पटेल जैसे स्टार्स ने भी उन्हें ढेरों बधाइयां दी है। वहीं, फैंस भी ग्रैबिएला को शुभकामनाएं देने में पीछे नहीं रहे हैं।
3 बच्चों के पिता है अर्जुन रामपाल
आपको बता दें कि अर्जुन रामपाल पहले से ही 3 बच्चों के पिता हैं। 50 साल के एक्टर ने पहले मेहर जेसिया से साल 1998 में शादी की थी। उनको इस शादी से दो बेटियां महिका रामपाल और माइरा हैं। शादी के 20 साल बाद इनका रिश्ता टूट गया और साल 2019 में उन्होंने तलाक ले लिया। इसके बाद साउथ अफ्रीकी मॉडल गेब्रिएला डेमेट्रिड्स को एक्टर डेट करने लगे। दोनों की शादी की खबरें तो नहीं हैं मगर कहा जाता है कि वो लिव इन में रहते हैं। इनका एक बेटा अरिक है। अब वहीं, ग्रैबिएला दूसरे बच्चे के लिए भी प्रेग्नेंट हैं।