Arjun Rampal and Mehr Jesia’s separation: अर्जुन रामपाल और उनकी पत्नी मेहर जेसिया ने शादी के 20 साल बाद एक-दूसरे से बीते साल तलाक ले लिया था। अचानक से तलाक लेने की घोषणा करने से कपल के फैन्स हैरान रह गए थे। बी-टाउन में भी अर्जुन और मेहर के तलाक को लेकर कई तरह की बातें चल रही थीं। कहा जाता है कि पत्नी मेहर संग रिश्ते में खटास आने के बाद अर्जुन रामपाल अपना सामान लेकर किराये के घर में शिफ्ट हो गए थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अर्जुन रामपाल और मेहर जेसिया का एक रात पहले जमकर झगड़ा हुआ था। इसके बाद दोनों ने दूसरे दिन रिश्ता तोड़ने का ऐलान कर दिया था।
मुंबई मिरर की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अर्जुन रामपाल और मेहर ने तलाक लेने में काफी वक्त लगाया। इसके पीछे की वजह उनकी दोनों बेटियां मायरा और माहिका थीं। खबरों की मानें तो कपल चाहता था कि उनकी बेटियां अलगाव जैसे शब्द से पहले परिचित हो जाएं। अर्जुन रामपाल के तलाक के पीछे की वजह रिपोर्ट्स में ऋतिक रोशन की पत्नी सुजैन खान को माना जाता है। इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक, एक दिन मेहर को जानकारी हुई कि सुजैन अभी भी करीबी दोस्तों के साथ अर्जुन से मुलाकात करती हैं। इस बात को लेकर अर्जुन और मेहर में एक रात काफी लड़ाई भी हुई थी।
रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से लिखा गया- ‘मेहर-अर्जुन में लगातार दूरियां और झगड़े बढ़ते जा रहे थे। साल 2016 में अर्जुन रामपाल पहली बार घर छोड़कर किराये के मकान में जाकर रहने लगे थे।’ कपल के करीबी एक फिल्ममेकर के मुताबिक, ‘वह लोग बहुत तेज-तेज झगड़ा कर रहे थे और एक-दूसरे पर सामान फेंकने लगे। इस बात से परेशान होकर पड़ोसियों ने उन्हें पुलिस को बुलाने की धमकी भी दी। हालांकि यह उन दोनों की कोई पहली लड़ाई नहीं थी। इसके बाद मेहर ने अपने पड़ोसियों से तुरंत माफी मांगी इसके बाद अर्जुन एक वीक के लिए दूसरे अपॉर्टमेंट में जाकर बस गए थे।’
इस लड़ाई के बाद ही अर्जुन रामपाल और मेहर जेसिया के रास्ते हमेशा के लिए अलग हो गए थे। दूसरे दिन कपल ने एक साथ बयान में कहा था, ’20 साल की यात्रा जो कि सुंदर यादों और प्यार से भरपूर रही। लेकिन सभी यात्राओं के अलग-अलग रास्ते होते हैं। हमें लगता है कि एक-दूसरे से अलग और रास्ते अलग करने का यही सही समय है।’