बॉलीवुड स्टार किड अंशुला कपूर आजकल अपने ट्रांसफॉर्मेशन को लेकर खबरों में हैं। अर्जुन कपूर या जाह्नवी की तरह वो फिल्मों में तो नजर नहीं आतीं, लेकिन अपने भाई के साथ उन्हें अकसर देखा जाता है। अंशुला ने जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन के बाद से अपनी कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है।
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर अंशुला कपूर ने सभी महिलाओं के लिए एक मार्मिक संदेश दिया है। अंशुला ने वजन घटाने के बाद की अपनी एक तस्वीर साझा करते हुए एक लंबा नोट लिखा है। जिसमें उन्होंने लिखा कि कैसे उन्हें खुद को खामियों के साथ स्वीकार करने में दो साल से अधिक का समय लगा।
अंशुला कपूर ने इस पोस्ट को कैप्शन दिया “नोट टू सेल्फ” और कहा, “आज अपने आप से थोड़ा अच्छे से बात करें।” अंशुला ने लिखा कि आज उनके “मेरे लिए आज, “स्वस्थ” होने का अर्थ आईने में जो दिखता है उससे कहीं अधिक है। उन्होंने बताया कि ट्रांसफॉर्मेशन की जर्नी उनके लिए काफी कठिन थी। इस दौरान उन्हें कई आंसू बहाने पड़े और थेरेपी भी लेनी पड़ी।
बता दें कि इससे पहले भी अंशुला ने अपनी फोटो शेयर करके यूजर्स को हैरान कर दिया था। उन्होंने वजन घटाने के बाद अपनी पहली तस्वीर शेयर करते हुए लिखा था, ‘अपना मेकअप उतारो, अपने बालों को नीचे आने दो। सांस लो। खुद को शीशे में देखो। क्या तुम खुद को पसंद नहीं करते? क्योंकि मैं तुम्हें पसंद करती हूं’। ये पंक्तियां उन्होंने कोल्बी कैलेट के गाने से ली थी।
उनकी ट्रांसफॉर्मेश के बाद वाली तस्वीरों में उनके दोस्तों और फैंस के जमकर कमेंट्स आ रहे हैं। इतना ही नहीं उनके पिता बोनी कपूर ने उनकी तस्वीर शेयर की थी, जिसमें उन्होंने लिखा था, ”मेरी सुपर जीनियस बेटी इतनी फिट, फ्रेश और खूबसूरत लग रही है।” बेटी की इस पोस्ट के साथ बोनी कपूर ने दिल वाला इमोजी भी लगाया था।
