मुंबई। अपनी नयी फिल्म ‘तेवर’ का पहला लुक ट्विटर पर लांच करने के बाद अभिनेता अर्जुन कपूर को लगता है कि सोशल नेटवर्किंग वेबसाइटों पर फिल्मों का प्रोमोशन बहुत जरूरी है ।
तेलगू की सुपरहिट फिल्म ‘ओक्काडु’ के हिन्दी रीमेक ‘तेवर’ का निर्माण अर्जुन के पिता बोनी कपूर और चाचा संजय कपूर कर रहे हैं । अमित शर्मा के निर्देशन में बन रही यह फिल्म अगले साल नौ जनवरी को रिलीज होने वाली है ।
अर्जुन का कहना है, ‘‘यह पहली बार है जब मैंने अपनी फिल्म का पोस्टर ट्विटर पर लांच किया है । डिजिटल प्लेटफॉर्म पर फिल्म का प्रोमोशन करना नया उभरता हुआ ट्रेंड है और यह जरूरी भी है । इसके जरिए आपको अपने प्रशंसकों से बातचीत करने और तुरंत प्रतिक्र्रिया जानने का मौका मिलता है ।
आॅनलाइन पोस्टर लांच करने का मेरा लक्ष्य सिर्फ अपने प्रशंसकों के साथ संपर्क बनाए रखना है ।’’
अर्जुन के सेलिबे्रटी दोस्त और प्रशंसक फिल्म में उनके लुक की खूब तारीफ कर रहे हैं ।
