Arjun Kapoor On His Marriage Plans: बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन कपूर इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘मेरे हस्बैंड की बीवी’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इस मूवी में उनके साथ एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह और भूमि पेडनेकर दिखाई देने वाली हैं। हाल ही में मेकर्स ने फिल्म का ट्रेलर लॉन्च किया, जिसे लोगों ने काफी पसंद भी किया। फिल्म के ट्रेलर लॉन्च इवेंट पर अभिनेता से उनकी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सवाल किए गए, जिसका एक्टर ने बड़ा ही मजेदार जवाब दिया।
दरअसल, बीते साल अर्जुन कपूर फिल्म ‘सिंघम अगेन’ में दिखाई दिए थे। इस मूवी में विलेन का किरदार निभाते हुए उन्होंने जोरदार वापसी भी की थी और साथ ही फिल्म का प्रमोशन करते हुए यह भी बताया था कि अब वह सिंगल हैं। ऐसे में अब उनकी नई के ट्रेलर लॉन्च इवेंट पर एक्टर से उनकी शादी को लेकर सवाल किया गया। चलिए जानते हैं अभिनेता ने इस पर क्या कहा।
पर्सनल लाइफ के बारे में बहुत बातचीत हो गई
विरल ने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें अभिनेता फिल्म की कास्ट और टीम के साथ बैठे हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान उनसे पूछा गया कि फिल्म में तो आपकी एक्स-वाइफ है, करंट वाइफ है, लेकिन रियल लाइफ में आपकी शादी के प्लान क्या है। इसके जवाब में अभिनेता ने कहा कि जब होगी तो आप सबको बता दूंगा। आज तो फिल्म पर चर्चा और इसका जश्न मनाने का मौका है, तो फिल्म के बारे में बात करते हैं।
इसके आगे एक्टर ने कहा कि मुझे लगता है कि मैंने अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में अब पर्याप्त बातचीत कर ली है। इसलिए अब फिल्म की बात करते हैं। जब सही समय होगा, तब मुझे कोई झिझक नहीं होगी। आप सब जानते हैं कि मैं किस तरह का इंसान हूं। आइए अभी ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ की बात करते हैं, फिर जब मेरी बीवी का जब वक्त आएगा, तब उसके बारे में बात कर लेंगे।
कब रिलीज होगी अर्जुन कपूर की फिल्म
‘मेरे हसबैंड की बीवी’ फिल्म का निर्देशन मुदस्सर अजीज ने किया है और इसे वासु भगनानी की पूजा फिल्म्स के साथ उनके बेटे जैकी भगनानी और दीपशिखा देशमुख ने प्रोड्यूस किया है। अर्जुन, रकुल और भूमि के अलावा डिनो मोरिया, हर्ष गुजराल और शक्ति कपूर भी हैं। यह मूवी 21 फरवरी, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है।
