अर्जुन कपूर और भूमि पेडनेकर की फिल्म ‘द लेडीकिलर’ 6 नवंबर को थिएटर में रिलीज हुई थी और पहले ही दिन ये बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई। फिल्म की ओपनिंग महज 38,000 से हुई। फिल्म के कुल 500 टिकट बिके थे। तीन दिनों में भी फिल्म अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई है। अब फिल्ममेकर अजय बहल ने ‘लेडीकिलर’ को लेकर बात की और बताया कि पूरी हुए बिना ही इस फिल्म को थिएटर में रिलीज कर दिया गया है।
‘लेडीकिलर’ की ओपनिंग से हर कोई हैरान है। फिल्म स्टार्स ने इसका कोई प्रमोशन भी नहीं किया था, जिससे कयास लगाये जा रहे थे कि अजय बहल की अर्जुन और भूमि के साथ अनबन हो गई है। इस बात को अजय ने खारिज कर दिया है।
आपको बता दें कि दर्शकों को ‘लेडीकिलर’ की कहानी अधूरी लग रही है। इसे लेकर भी बहल ने बात की है। ट्राइड एंड रिफ्यूज्ड प्रोडक्शन पॉडकास्ट के साथ बातचीत में अजय बहल ने बताया कि फिल्म को पूरा किए बिना ही थिएटर में रिलीज कर दिया गया।
अजय बहल ने कहा, “पुष्टि के लिए बता दूं, हां फिल्म अधूरी है। स्क्रीनप्ले के 117 पन्नों में से 30 पन्ने शूट ही नहीं किए गए। बड़ी संख्या में कनेक्टिंग सीन, अर्जुन और भूमि का पूरा रोमांस, भूमि की शराब की आदत, अर्जुन की फंसने और सब कुछ खोने और शहर से भागने की सोच, उसकी निराशा की भावना, ये सभी गायब हैं। तो हां, इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं है कि फिल्म अधूरी और जुड़ाव वाली नहीं लग रही है। किरदारों के साथ जुड़ना मुश्किल हो जाता है।”
अर्जुन-भूमि संग नहीं हुआ मनमुटाव
फिल्ममेकर ने उन रिपोर्ट्स का भी खंडन किया, जिनमें दावा किया जा रहा था कि भूमि और अर्जुन का अजय बहल के साथ मनमुटाव चल रहा है। बहल ने शूटिंग में आई दिक्कतों वाली खबरों पर भी चुप्पी तोड़ी। उन्होंने कहा कि फिल्म की शूटिंग बेहद दर्दनाक थी लेकिन समस्या कहीं और थी।
उन्होंने आगे कहा, “एक निर्देशक के रूप में, द लेडीकिलर की शूटिंग करना बेहद दर्दनाक था, लेकिन ये एक्टर्स के कारण बिल्कुल नहीं था। अर्जुन और भूमि के साथ काम करना बेहद आनंददायक था। उन्होंने फिल्म में अपना दिल और आत्मा लगा दी। समस्या कहीं और है लेकिन वह एक अलग कहानी है।”