मशहूर भारतीय सिंगर अरिजीत सिंह ने अपना अपकमिंग कॉन्सर्ट पोस्टपोन कर दिया है। सिंगर ने बताया है कि वो जल्द ही नई तारीख की घोषणा करेंगे। इस पोस्ट के साथ अरिजीत ने जानकारी दी है कि दर्शक अपनी टिकट का रिफंड ले सकते हैं।
अरिजीत सिंह ने जो नोट शेयर किया है उसमें लिखा है,
”प्यारे प्रशंसकों,
हाल की परिस्थितियों की वजह से हमें 9 मई 2025 को अबू धाबी के एतिहाद एरीना में होने वाला अरिजीत सिंह लाइव कॉन्सर्ट स्थगित करना पड़ा है। हमें इस फैसले पर खेद है, और आपकी समझदारी और समर्थन के लिए धन्यवाद करते हैं।
हम जल्दी ही नई तारीख की घोषणा करेंगे। जो टिकट आपने खरीदे हैं, वे नई तारीख के लिए मान्य रहेंगे। अगर आप चाहें, तो 12 मई 2025 (सोमवार) से 7 दिनों के अंदर पूरा रिफंड भी ले सकते हैं।
आपके प्यार और सहयोग के लिए दिल से शुक्रिया। हम जल्द ही आपसे फिर मिलकर संगीत की एक खूबसूरत शाम बिताने की उम्मीद करते हैं।
सप्रेम,
टीम अरिजीत सिंह लाइव”
इससे पहले, 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद अरिजीत सिंह ने चेन्नई में 27 अप्रैल को होने वाला अपना कॉन्सर्ट भी रद्द कर दिया था।
अरिजीत की तरह, श्रेया घोषाल ने भी अपना कॉन्सर्ट रद्द कर दिया था। उन्होंने अपने ऑल हार्ट्स टूर का सूरत शो रद्द कर दिया। वहीं, एपी ढिल्लों ने भी इस हमले के बाद अपना नया एलबम टालने का ऐलान किया।
अरिजीत ने अबू धाबी कॉन्सर्ट रद्द करने का फैसला तब लिया जब भारत ने पहलगाम हमले के जवाब में ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया। इस ऑपरेशन में भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत जम्मू-कश्मीर में आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया।
इस हमले के कुछ ही घंटों बाद पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के राजौरी और पुंछ जिलों में भारी गोलीबारी शुरू कर दी। भारत सरकार ने यह भी बताया कि पाकिस्तान ने उत्तर और पश्चिम भारत में कई सैन्य ठिकानों को ड्रोन और मिसाइल से निशाना बनाने की कोशिश की, लेकिन उन्हें नाकाम कर दिया गया।