साल 2014 में आई सनी लियोनी की फिल्म ‘रागिनी एमएमएस’ के प्रमोशन के लिए सनी लियोनी, एकता कपूर के साथ ‘कॉमेडी नाइट्स’ में पहुंची थीं। मगर कहा जाता है कि पहले कपिल शर्मा नहीं चाहते थे कि वो अपनी फिल्म का प्रमोशन उनके शो में करें। वो फिल्म Ragini Mms नहीं बल्कि ‘जैकपॉट’ थी। कपिल को इस बात से एतराज था। हालांकि इसे लेकर कपिल का कोई बयान सामने नहीं आया। केवल कपिल ही नहीं अरिजीत सिंह को लेकर भी कहा जाता है कि उन्हें भी सनी को लेकर शिकायत थी और वो नहीं चाहते थे कि वो उनके लिए गाना गाएं।

सनी लियोनी के पूर्व में पोर्न स्टार होने के कारण उन्हें कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ चुका है। अरिजीत सिंह ने Jackpot का गाना ‘कभी जो बादल बरसे’ गाना गाया था, लेकिन कहा जाता है कि वो लियोनी के कारण ये गाना नहीं गाना चाहते थे। ये बात काफी चर्चा में रही है और अरिजीत का बयान भी बहुत वायरल हुआ था।

उन्होंने लीडिंग डेली को दिए इंटरव्यू में कहा था, “मैं बस यही चाहता हूं कि इस गाने के वीडियो में सनी लियोन न होती। यह मेरी पर्सनल राय है, दूसरों के बारे में मुझे नहीं पता।” अरिजीत के बयान के बाद कहा गया कि क्योंकि सनी लियोनी एडल्ट इंडस्ट्री से जुड़ी हुई थीं, इस वजह से सिंगर ने ऐसा कहा था।

पोर्न स्टार से एक्ट्रेस कैसे बनीं सनी लियोनी?

बता दें कि सनी लियोनी ने पहली बार भारत के रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 5’ में हिस्सा लिया था। जिसके बाद उनके लिए बॉलीवुड के रास्ते खुल गए। उन्होंने ‘जिस्म 2’ से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया और इस फिल्म में भी उनका रोल काफी बोल्ड था। सनी ने इस बात का जिक्र किया था कि वो अपनी पोर्न स्टार इमेज से तंग आ चुकी हैं और इससे छुटकारा पाना चाहती हैं।

उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में इसके बारे में खुलकर बात की थी। उन्होंने कहा था कि पोर्न स्टार का टैग जिंदगीभर उनका पीछा नहीं छोड़ेगा। हालांकि उन्होंने अपनी मर्दी से एडल्ट फिल्मों में काम करना शुरू किया था।  इसके बारे में बात करते हुए सनी ने बताया था, “मैंने पेरेंट्स की मर्जी के बगैर पोर्न इंडस्ट्री ज्वाइन की। मेरे लिए ये एक बिजनेस था। हालांकि, जब मैंने पेंटहाउस (जो एडल्ट इंडस्ट्री की फेमस मैगजीन) है उसके कवर ऑफ दि ईयर के लिए  $100,000 जीत लिए, तब पेरेंट्स को इस बारे में बताया। हर नॉर्मल पेरेंट्स की तरह वे मुझसे नाराज हुए। जब मैंने उन्हें ये कहा कि मुझे अपनी लाइफ के साथ क्या करना है, ये फैसला मैंने कर लिया है। तब जाकर वे कन्विंस हुए।”

सनी लियोनी की एक्टिंग को शुरुआत में बॉलीवुड में पसंद नहीं किया गया था, मगर उन्होंने मेहनत करके अपनी जगह बना ली है। करियर की शुरुआत में उन्होंने कहा था, “मुझे लगता है कि मेरी पहचान बन गयी है और मैं इसे लेकर खुश हूं। मैं आज जहां हूं उसे लेकर खुश हूं, मुझे नहीं पता कि मैंने अपने लिए यहां एक जगह बनायी है या नहीं। मैं अच्छा काम करना चाहती हूं, मजे करना चाहती हूं और लोगों का मनोरंजन करना चाहती हूं। मैंने केवल तीन फिल्में की हैं, मुझे अब भी कड़ी मेहनत करनी है। मैं चाहती हूं कि अधिक से अधिक लोग मेरी फिल्में देखें।”

बता दें कि सनी लियोनी का जन्म 13 मई 1981 को सर्निया, ओंटारियो, कनाडा में हुआ था। वो एक कनाडाई-अमेरिकी अभिनेत्री, मॉडल, और पूर्व एडल्ट फिल्म अभिनेत्री थीं और अब इंडियन फिल्मों में काम कर रही हैं। साथ ही वो रिएलिटी शो Splitsvilla की होस्ट भी हैं। उनका असली नाम करणजीत कौर वोहरा है। उनके पिता पंजाबी सिख हैं और उनकी मां हिमाचल प्रदेश के सिरमौर की रहने वाली हैं।

करोड़ों की संपत्ति की मालिक हैं सनी लियोनी

बता दें कि सनी लियोनी को कभी अपनी इमेज के कारण मुंबई में घर मिलना मुश्किल हो गया था और आज वो करोड़ों की मालकिन हैं और मुंबई में उनकी प्रॉपर्टी भी है। इसी साल उन्होंने ओशिवारा में एक ऑफिस स्पेस खरीदा है, जिसकी कीमत 8 करोड़ रुपये बताई गई है। वो इंडस्ट्री में काम करने के साथ-साथ एक बिजनेस वुमन भी हैं और अपना वीगन कपड़ों का बिजनेस चलाती हैं। वो कॉस्मेटिक ब्रांड और परफ्यूम बिजनेस भी चलाती हैं।

साल 2024 में सनी लियोन की कुल संपत्ति लगभग 98 करोड़ (लगभग $13.1 मिलियन अमरीकी डॉलर) आंकी गई थी। एक्टिंग, डांस परफॉर्मेंस, स्प्लिट्सविला जैसे रियलिटी शो और अपने बिजनेस से वो आज इस मुकाम पर पहुंच चुकी हैं। उनकी संपत्ति और नेटवर्थ के बारे में जानने के लिए यहां क्लिक करें…

सनी लियोनी का बॉलीवुड करियर

सनी लियोनी ने ‘जिस्म 2’ (2012), ‘जैकपॉट’ (2013), ‘रागिनी एमएमएस 2’ (2014), ‘एक पहेली लीला’ (2015), ‘तेरा इंतजार’ (2017) और ‘मधुरा राजा’ (2019) फिल्में की हैं। इसके अलावा उन्होंने ‘कैनेडी’ में भी काम किया, लेकिन ये फिल्म आधिकारिक तौर पर रिलीज नहीं हो पाई है। इस फिल्म में सनी के साथ राहुल भट्ट हैं, इसका डायरेक्शन अनुराग कश्यप ने किया है और इसे 2023 में कान फिल्म फेस्टिवल में दिखाया गया था।