स्टैंड-अप कॉमेडियन अनुभव सिंह बस्सी इन दिनों चर्चा में बने हुए हैं। एक्ट्रेस कुशा कपिला के साथ उनका नाम कथित तौर पर जोड़ा जा रहा है। बस्सी के जन्मदिन के मौके पर एक्ट्रेस ने एक लंबा नोट लिखा, और इसके बाद दोनों का नाम फिर से जोड़कर देखा जाने लगा है। आइए जानते हैं कि कुशा ने ऐसा क्या लिखा है, जो सुर्खियों का हिस्सा बन गया है।
अनुभव सिंह बस्सी के जन्मदिन के मौके पर कुशा कपिला के एक बर्थडे पोस्ट ने सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर ली। इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक्ट्रेस ने बस्सी के लिए लंबा नोट लिखा। इसमें कुशा को बस्सी का सनग्लासेस पहने हुए देखा गया। तस्वीर में देखा जा सकता है कि कुशा और बस्सी सेल्फी के लिए पोज देती दिखाई दे रही हैं।
कुशा ने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘जन्मदिन की बधाई बस्सी, तुम दिल के बहुत अच्छे इंसान हो। जब सब घबरा जाते हैं, तो तुम सबसे शांत रहते हो। जितनी तुमसे मदद मांगी जाए, तो तुम हमेशा उससे ज्यादा करते हो। पार्टी भी इस तरह करते हो जैसे कि उम्र उल्टी दिशा की ओर बढ़ रही है। कभी भी किसी को अकेला नहीं छोड़ते हो और हमेसा ध्यान रखते हो कि हर कोई मजे करें। फिर भी हर फ्लाइट को टाइम से पकड़ ही लेते हो। मौका मिले तो शायरी भी लिख लेते हो। कभी न कभी हमें वकील से भी मिलवाओगे। तुम्हें ऐसा लगता है कि तुम अभी भी पुलिस वाले बन सकते हो। तुम इतनी ज्यादा प्लानिंग करते हो कि कोई गड़बड़ भी तुम्हें चाहकर परेशान नहीं कर पाती है। ऊपर से बहुत ज्यादा फनी हो। इस साल हम तुम्हारा स्पेशल देखने का इंतजार कर रहे हैं।’
यह भी पढ़ें: कमजोर दिल वाले न देखें! 9.7 IMDb रेटिंग वाली OTT सीरीज में दिखेगी ‘नीले ड्रम’ और ‘हनीमून मर्डर’ की सच्ची कहानी
सोशल मीडिया यूजर कुशा कपिला की इस पोस्ट पर लगातार प्रतिक्रिया दे रहे हैं। बस्सी के बारे में लिखी उनकी इस पोस्ट को सराहते हुए लोगों ने डेटिंग की अफवाहों को भी सच समझना शुरू कर दिया है। बता दें कि दोनों ने इस तरह की किसी भी अफवाहों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।
