फिल्ममेकर विवेक अग्निहोत्री अक्सर मीडिया की सुर्खियों में रहते हैं। विवेक सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। ‘द कश्मीर फाइल्स’ के निर्देशक अक्सर अपनी टिप्पणियों को लेकर छाए रहते हैं। वह अक्सर बॉलीवुड फिल्मों और स्टार्स पर तंज कसते नजर आते हैं। एक बार फिर विवेक अग्निहोत्री अपने एक ट्वीट को लेकर चर्चा में आ गए हैं।

इस ट्वीट में उन्होंने इस साल सुपरहिट रह चुकी साउथ फिल्मों आर माधवन की ‘रॉकेट्री’, निखिल सिद्धार्थ की ‘कार्तिकेय 2’, और ऋषभ शेट्टी की नवीनतम कन्नड़ ब्लॉकबस्टर ‘कांतारा’ का हवाला देते हुए हिन्दी सिनेमा को आइना दिखाया है।

विवेक अग्निहोत्री ने किया ट्वीट

फिल्म निर्देशक ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ”4 छोटी फिल्में, जिनमें न स्टार्स हैं, ना उनकी मार्केटिंग हुई और ना ही डिस्ट्रीब्यूशन सपोर्ट मिला द कश्मीर फाइल्स, कार्तिकेय, कंतारा और रॉकेट्री ने बॉक्स ऑफिस पर करीब 800 करोड़ का बिजनेस किया। इन 4 फिल्मों के प्रोडक्शन में कुल 75 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं। इसी के साथ विवेक ने अपने ट्वीट में बॉलीवुड से सवाल भी किया।”

उन्होंने आगे लिखा कि ”क्या बॉलीवुड अंधा, बहरा और गूंगा है. वे सिंपल मैथ्स न समझते हैं और ना सीखते हैं?” डायरेक्टर का कहना है कि फिल्में अगर य़ूनिक और बेहतरीन कहानी दिखाती हैं तो लोग देखेंगे। उन पर इतना पैसा लूटाने की जरूरत नहीं पड़ती।

यूजर्स की प्रतिक्रियाएं

विवेक अग्निहोत्री के इस ट्वीट पर कई यूजर्स ने कमेंट किए हैं। ऋषभ नाम के यूजर ने लिखा कि “यह कहना कि रॉकेट्री में स्टार नहीं था, झूठ है, माधवन साउथ में एक बहुत बड़े स्टार हैं और तमिल और हिंदी वर्जन में सूर्या और शाहरुख गेस्ट रोल में थे।” एक यूजर ने लिखा कि “अनलर्निंग एक मुश्किल और टाइम कंज्यूमिंग प्रोसेस है।” वरुन नाम के यूजर ने लिखा कि ”क्या करेंगे आप इतनी धनराशि का?” इस पर विवेक अग्निहोत्री ने रिप्लाई करते हुए लिखा कि ”और फिल्में बनाएंगे। अगर आप देश और समाज के हित में कोई फिल्म बनाना चाहें तो आप की भी मदद कर सकते हैं।”

बता दें ​कि ‘दि कश्मीर फाइल्स’, ‘कार्तिकेय 2’, ‘रॉकेट्री’ और ‘कांतारा’ की कहानी को दर्शकों का काफी प्यार मिला है। इन फिल्मों का पिक्चराइजेशन और कहानी कहने का अलग अंदाज लोगों को पसंद आया है। इसी के साथ हाल ही में रिलीज हुई ‘कंतारा’ को अब भी सिनेमाघरों में अच्छा रेस्पॉन्स मिल रहा है।