Archana Puran Singh Youtube Channel: अर्चना पूरन सिंह इंडस्ट्री का एक जाना-माना नाम हैं और फिलहाल एक्ट्रेस कपिल शर्मा के शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ में दिखाई दे रही हैं। इसके साथ ही वह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी लाइफ से जुड़ी पर्सनल-प्रोफेशनल चीजें फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। हाल ही में उन्होंने यह जानकारी दी कि उन्होंने अपना यूट्यूब चैनल शुरू किया है।
उस पर वीडियो भी शेयर किए, जहां लोगों ने उन्हें खूब प्यार भी दिया और कुछ ही घंटों में उस पर लाखों व्यूज भी आ गए, लेकिन अब उनका चैनल हैक हो गया है, जिससे जुड़ा एक वीडियो एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है और पूरी आपबीती बताई है।
हैक हुआ अर्चना पूरन सिंह का चैनल
अर्चना पूरन सिंह ने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्हें कहते हुए सुना जा सकता है कि हेलो दोस्तों, कल ही मैंने अपना नया यूट्यूब चैनल लॉन्च किया है और आप लोगों ने इतना सारा प्यार दिया है कि लाखों व्यूज आ गए कुछ ही घंटों में, लेकिन अफसोस से मुझे कहना पड़ रहा है कि कल रात करीब 2 बजे मेरे यूट्यूब चैनल को किसी ने हैक कर लिया है या हैक कर दिया या क्या कर दिया अभी तक समझ नहीं आ रहा है, क्योंकि वो पूरी तरह से डिलीट हो गया है।
इसके आगे उन्होंने कहा कि मतलब अगर आप लिंक पर क्लिक करेंगे, तो ये लिखा आता है कि इसे ओनर ने ही डिलीट कर दिया है। ये मैंने कुछ नहीं किया है किसी और ने किया है या अचानक से हो गया है, हमें नहीं पता। मेरी टीम और यूट्यूब की टीम मिलकर इसे ठीक करने की कोशिश कर रही है कि ये चैनल आपको जल्द से जल्द वापस दिला दे। मैं एक ही समय में खुश और दुखी दोनों हूं। दुखी हूं क्योंकि ये सब हुआ और खुश हूं कि आप लोगों ने इतना प्यार दिया। शायद इतने सारे लोड की वजह से ही कुछ हुआ हो। आगे जैसे ही कुछ होगा हम आपको अपडेट देते रहेंगे।
फैंस किया एक्ट्रेस को सपोर्ट
उन इस वीडियो पर लोगों ने भी खूब प्यार लुटाया और सपोर्ट किया। एक यूजर ने लिखा कि अर्चना जी चैनल बहुत जल्दी रिकवर और सबसे ज्यादा डिस्कवर होगा। दूसरे ने लिखा कि आपका चैनल जल्द वापस आ जाएगा। वहीं, एक्ट्रेस ने भी बहुत से फैंस को उनके मैसेज का जवाब दिया।
‘हमारे देश के हनुमान हैं’, वरुण धवन ने की अमित शाह की तारीफ, गृह मंत्री से पूछा ये खास सवाल
