एक्ट्रेस अर्चना पूरन सिंह इंडस्ट्री में 4 दशक पूरे कर चुकी हैं। अर्चना पूरन सिंह काफी पॉपुलर हैं। बॉलीवुड हो या टीवी अर्चना पूरन सिंह ने हर जगह अपने दमदार अभिनय का लोहा मनवाया है। एक सूटकेस लेकर मुंबई आईं अर्चना पूरन सिंह ने बिल्कुल अकेले मायानगरी में कदम रखा था। अर्चना का इंडस्ट्री में न तो कोई गॉड-फादर था न ही कोई पहचान इसके बावजूद उन्होंने कड़ी मेहनत के दम पर सफलता पाई है।
एनबीटी के साथ बातचीत के दौरान अर्चना पूरन सिंह ने कहा, ‘ मेरी लाइफ में बहुत ज्यादा उतार-चढ़ाव रहे हैं। मैंने अपने जीवन में बहुत दुख देखा है। शायद इसी वजह से आज असल जिंदगी में दिल से खुश हो पाती हूं। आज जिस खुशी का अनुभव कर मैं खुश हो पाती हूं उसके पीछे दुख और संघर्ष है। दुख क्या होता है यह मैंने बहुत अच्छे से समझा है और उस दुख में जीवन का समय व्यतीत किया है।’
अर्चना पूरन सिंह ने आगे कहा, ‘मैं अभी भी अपनी लाइफ में सीख रही हूं। बिना दुख झेले, बिना बुरा समय देखे कोई खुद को समझ नहीं सकता है। एक अंधकार के बाद जब रोशनी दिखाई पड़ती है तो बहुत कुछ सीखने को मिलता है। मुझे लगता है कि बिना इन चीजों के आप खुद को मैच्योर नहीं कह सकते हैं। अगर आपने अपनी लाइफ में इन सब चीजों का अनुभव नहीं किया तो आपके अंदर एक खोखलापन रह ही जाता है।’
खुद की लाइफ पर बायोपिक बनते देखना चाहती हैं अर्चना पूरन सिंह: अर्चना पूरन सिंह ने कहा कि, ‘मुझे लगता है, मेरी लाइफ की प्रेरणा देने वाली कहानी को परदे पर दिखाना चाहिए, जो आज के बच्चों को प्रभावित करे। मैंने अपने बलबूते पर इंडस्ट्री में 40 साल तक काम किया है। मेरा सफर आसान नहीं रहा है। मैंने अपनी लाइफ में कुछ गलत-कुछ सही डिसीजन लिए, शायद आज जो कुछ भी मेरे पास है उन्हीं फैसलों की वजह से है।

