‘द कपिल शर्मा शो’ दुनियाभर में लोकप्रिय है। इसके तमाम क्लिप्स सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। शो की एक अनसेंसर्ड क्लिप सामने आई है। जिसमें साजिद नाडियाडवाला, उनकी पत्नी वर्दा खान नाडियाडवाला, अभिनेता- टाइगर श्रॉफ, कृति सेनन और अहान शेट्टी शामिल नजर आ रहे हैं।

इस क्लिप में होस्ट कपिल शर्मा और सेलिब्रिटी मेहमानों के बीच शूट से पहले की बातचीत दिखाई गई है। अब कोई भी एपिसोड हो और कपिल शर्मा, शो की जज अर्चना पूरन सिंह से पंगे ना लें, ऐसा तो हो ही नहीं सकता। लेकिन इस बार उल्टा हो गया। अर्चना ने कपिल की खूब खिंचाई की। कपिल ने कहा कि हम बचपन में अलग-अलग चीजें सोचते हैं, जैसे मैंने शोले फिल्म देखी और मुझे लगा मैं बड़ा होकर डाकू बनूंगा।

इसपर अर्चना ने कपिल की चुटकी लेते हुए कहा,”डाकू ही बना है तू, सोनी को लूट रहा है। डाकू ही है तू।” जिसपर कपिल ने मजाकिया अंदाज में पूछा, मैं ही लूट रहा हूं सोनी को? आप तो लंच करने आती हैं।” कपिल और अर्चना अक्सर एक दूसरे से हंसी-मजाक करते नजर आते हैं। कपिल हर एपिसोड में अर्चना द्वारा शो में नवजोत सिंह सिद्धू की ‘कुर्सी’ हड़पने को लेकर छेड़ते रहते हैं। वहीं अर्चना भी उनपर पलटवार करती हैं।

कपिल शर्मा के शो का हर एपिसोड अपने आप में खास रहता है। शो में हर हफ्ते नए-नए सितारे मेहमान बनकर आते हैं। बॉलीवुड सेलेब्स से लेकर तमाम सिंगर इस शो में शिरकत करते हैं। इस बार शनिवार के एपिसोड में भोजपुरी एक्टर रवि किशन, दिनेश लाल यादव निरहुआ, आम्रपाली दुबे और रानी चटर्जी गेस्ट के तौर पर नजर आने वाले हैं।

इस एपिसोड का वीडियो भी सोनी टीवी के इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया गया है। जिसमें साफ देखा जा सकता है कि कपिल शर्मा भोजपुरी सिनेमा के सितारों के साथ जमकर मस्ती-मजाक कर रहे हैं। ये एपिसोड काफी मजेदार होने वाला है, इस दौरान भोजपुरी स्टारकास्ट एक दूसरे के जीवन से जुड़े कई राज खोलने वाला है।