Archana Puran Singh Birthday: अर्चना पूरन सिंह छोटे पर्दे का एक जाना-माना नाम हैं। उन्होंने टीवी से लेकर फिल्मों तक में काम कर अपने अभिनय का जलवा दिखाया है। अब वह काफी समय से कपिल शर्मा के शो में जज की कुर्सी पर बैठे नजर आती हैं और अपनी हंसी से सभी का ध्यान अपनी तरफ खींच लेती हैं। 26 सितंबर को अर्चना अपना 62वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। ऐसे में चलिए हम आपको एक्ट्रेस के बर्थडे पर उनकी लाइफ से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा बताते हैं।

भागकर की थी एक्ट्रेस ने शादी

अर्चना पूरन सिंह ने साल 1992 में परमीत सेठी के साथ घर से भागकर शादी की थी। कपिल के ही शो में एक्ट्रेस ने पति के साथ मिलकर अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी कई चीजें फैंस को बताई थी। उन्होंने बताया कि कैसे परमीत ने पहले उन्हें प्रपोज किया था। फिर दोनों रात को 11 बजे शादी करने के लिए घर से भागकर मंदिर पहुंचे थे। इसके बाद जब वह पंडित से मिले, तो उन्होंने भी दोनों से कई सवाल किए।

पंडित ने पूछे थे ये सवाल

परमीत ने बात जारी रखते हुए आगे बताया कि जब हम पंडित से मिले, तो उन्होंने कहा कि तुम लोग घर से भागे हुए हो, मैंने कहा नहीं। फिर उन्होंने पूछा कि क्या लड़की बालिग है, तो परमीत ने जवाब दिया कि मेरे से ज्यादा बालिग हो वो, आप टेंशन मत लीजिए। फिर पंडित ने कहा कि तुम अभी शादी नहीं कर सकते, मुहूर्त होगा सुबह। मैं मान गया और फिर उनके पैसे दे दिए और अगली सुबह दोनों ने शादी कर ली।

परमीत के घरवाले थे नाराज

अर्चना पूरन सिंह ने बताया कि उस समय परमीत के घर वालों ने नाराजगी जाहिर की थी कि लड़की थोड़ी ज्यादा बालिग है और एक्ट्रेस है। हालांकि, शादी होने के बाद उन्होंने मुझे जिस तरह से स्वीकार किया वह बहुत अमेजिंग था। एक बार हो गई, तो क्या करते।

शादी के सालों बाद एक पंडित ने कही थी ये बात

एक्ट्रेस ने एक किस्सा शेयर करते हुए बताया कि शादी के सालों बाद दिल्ली के एक पंडित ने अर्चना-परमीत की कुंडली देख कर कहा था कि अगर ये कुंडली मेरे पास पहले आती, तो मैं ये कहता कि ये शादी कभी नहीं होनी चाहिए। हालांकि, दोनों ने उनकी बात को गलत साबित कर दिया और अब उनकी शादी को 30 साल से भी ज्यादा का समय हो चुका है।