बॉलीवुड एक्टर अरबाज खान 56 साल की उम्र में दूसरी बार शादी कर रहे हैं। अरबाज खान की ग्रैंड वेडिंग उनकी बहन अर्पिता खान के घर में हो रही है। उन्होंने मेकअप आर्टिस्ट शौरा खान से निकाह कर रहे है।
शादी में शामिल होने के लिए सलमान खान की फैमिली समेत कई सितारे अर्पिता के घर पहुंचे हैं। अर्पिता खान के घर के बाहर से मेहमानों के कई वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आ चुके हैं। इसी बीच ये भी खबर सामने आई है कि अरबाज और शौरा के निकाह में सिंगर हर्षदीप कौर रंग जमाएगी।
अरबाज खान की शादी में शामिल हुए ये सितारे
अरबाज खान औऱ शौरा की शादी में शामिल होने के लिए रिद्धिमा पंडित, सोहेल खान और उनके बेटे निर्वाण, सलमान खान की खास दोस्त यूलिया वंतूर,रितेश देशमुख और जिनिलिया, सलीम खान, सलमा, अरबाज खान के बेटे अरहान खान निकाह में शामिल होने के लिए पहुंचे हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक अर्पिता के घर में अब अरबाज और शौरा का निकाह हो चुका है।
रवीना टंडन ने दी बधाई
हाल ही में एक्ट्रेस रवीना टंडन ने सोशल मीडिया पर अरबाज और शौरा की शादी कंफर्म की है। उन्होंने अरबाज खान संग एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि ‘मुबारक मुबारक मुबारक!!! मैं तुम दोनों के लिए बहुत खुश हूं… मेरे डार्लिंग्स शौरा खान और अरबाज खान.. अभी तो पार्टी शुरू हुई है मिसेज और मिस्टर शौरा अरबाज खान..।’
वीडियो में अरबाज खान और रवीना टंडन एक साथ पार्टी करते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में दोनों ‘अभी तो पार्टी शुरू हुई है’ गाने पर जमकर डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो पर अरबाज खान के फैंस एक्टर को बधाईं दे रहे हैं।
अरबाज खान ने मलाइका से की थी शादी
बता दें कि शौरा से शादी से पहले अरबाज खान जॉर्जिया एंड्रियानी को डेट कर रहे थे। हाल ही में जॉर्जिया ने अरबाज खान संग ब्रेकअप का खुलासा किया था। जॉर्जिया एंड्रियानी को डेट करने से पहले अरबाज खान ने मलाइका अरोड़ा से शादी रचाई थी। कुछ साल बाद वो बेटे अरहान के पैरेंट्स बने। लेकिन 2017 में उनका तलाक हो गया।