अरबाज खान के शो, ‘पिंच’ में अगले सेलेब्रिटी गेस्ट के रूप में अनिल कपूर आ रहे हैं। शो में अनिल कपूर ने उन ट्रोल्स को करारा जवाब दिया है जिन्होंने उन पर और उनकी बेटी सोनम कपूर पर नकारात्मक कमेंट्स किया है। उन्होंने कुछ कमेंट्स का मजेदार अंदाज़ में भी जवाब दिया है।

शो के ऑफिशियल टीजर में अरबाज खान अनिल कपूर से एक यूजर की टिप्पणी पर जवाब मांगते हैं। अरबाज खान कहते हैं, ‘विजय कल्याण कहते हैं ट्वीट करने से पहले सोचो, आप अपने पर्सनल मैसेजिंग सिस्टम पर नहीं हैं।’

इसके जवाब में अनिल कपूर कहते हैं, ‘एक ही तो जिंदगी है यार, अब सब चीजों को पर्सनली लूंगा तो कैसे जिऊंगा।’ अरबाज खान ने एक और ट्रोल की टिप्पणी पढ़ी, ‘मुझे लगता है कि पिता और बेटी दोनों बेशर्म हैं, वो पैसों के लिए कुछ भी कर सकते हैं।’ इस ट्रोल के जवाब में अनिल कपूर ने कहा, ‘अगर उन्होंने ऐसा कमेंट किया है तो शायद उस वक्त वो बुरे मूड में थे या दुखी थे।’

अनिल कपूर 64 साल की उम्र में भी काफी फिट दिखते हैं। अरबाज खान ने जब इसका राज पूछा तो अनिल कपूर ने कहा, ‘वो गाना था कि बहुत दिया देने वाले ने, आंचल में नहीं समाया। आज कल क्लोजअप्स देते हैं, तो मैं इन चीजों को लेकर थोड़ा ज्यादा ही सजग रहता हूं। दर्शक इतने पैसे देकर हमारी फिल्म देखने जाते हैं, अगर मैं थका हुआ जाऊंगा और क्लोजअप दूंगा तो वो चीटिंग हुई।’

अरबाज खान ने एक ट्रोल पर अनिल कपूर की टिप्पणी चाही जिसने कहा था, ‘जो पैसे वाले होते हैं उन्हीं को लज्जा नहीं होती। जिनके पास पैसा नहीं होता उनके पास लज्जा होती है। अनिल कपूर ने जवाब दिया, ‘अगर आपको उस बारे में जानकारी नहीं है तो ज्यादा टिप्पणी करने की जरूरत नहीं है।’

अरबाज खान के शो पिंच के दूसरे सीजन में सलमान खान समेत कई बड़े सितारे आ चुके हैं। जब सलमान खान शो में आए थे तब अरबाज ने एक ट्रोल के कमेंट पर सलमान का जवाब लिया था। दरअसल ट्रोल का कहना था कि दुबई में सलमान खान की एक पत्नी हैं जिनका नाम नूर है और एक 17 साल की बेटी भी है।

इस पर सलमान ने कहा था, ‘इन लोगों को जरूरत से ज्यादा जानकारी होती है। ये बेफिजूल की बातें हैं। मुझे नहीं पता ये किसके बारे में बात कर रहे हैं।’