बॉलीवुड एक्टर अरबाज खान इन दिनों लगातार लाइमलाइट में बने हुए हैं। एक्टर ने 24 दिसंबर को सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट शौरा खान से शादी की है। उनका निकाह एक प्राइवेट सेरेमनी था जिसमें खास दोस्त और परिवार वाले शामिल हुए थे।
उनकी शादी की कई फोटोज लगातार सामने आ रही हैं। हाल ही में कपल हनीमून के लिए रवाना हो गया है। वहीं अब एक वीडियो सामने आया है, जिसे अरबाज खान की पत्नी शौरा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है। वीडियो में अरबाज शौरा को प्रपोज करते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में उनके बेटे अरहान भी नजर आ रहे हैं।
शौरा खान ने शेयर किया वीडियो
शौरा खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक अनदेखा वीडियो शेयर किया है। वीडियो में अरबाज खान एक रेस्टोरेंट में शौरा को प्रपोज करते नजर आ रहे हैं। इस दौरान वो बड़ा सा फूलों का बुके पकड़े नजर आए और घुटने पर बैठकर शौरा को प्रपोज कर रहे हैं।
वहीं, शौरा ये सब देखकर शरम से लाल भी हो जाती हैं। तभी अर्पिता इस दौरान आकर बुके में से कोई कार्ड निकालती हैं। और अरहान को भी बुलाती हैं। इसके बाद अरबाज शौरा को रिंग पहनाते हैं, जिसके बाद शौरा ने उन्हें गले लगा लिया। इस वीडियो में एक्टर का बेटा अरहान, बहन अर्पता और जीजा आयुष भी नजर आए।
शौरा खान ने शेयर किया वीडियो
शौरा खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक अनदेखा वीडियो शेयर किया है। वीडियो में अरबाज खान एक रेस्टोरेंट में शौरा को प्रपोज करते नजर आ रहे हैं। इस दौरान वो बड़ा सा फूलों का बुके पकड़े नजर आए और घुटने पर बैठकर शौरा को प्रपोज कर रहे हैं। वहीं, शूरा ये सब देखकर शरम से लाल भी हो जाती हैं।
तभी अर्पिता इस दौरान आकर बुके में से कोई कार्ड निकालती हैं, और अरहान को भी बुलाती हैं। इसके बाद अरबाज शौरा को रिंग पहनाते हैं, जिसके बाद शौरा ने उन्हें गले लगा लिया। इस वीडियो में एक्टर का बेटा अरहान, बहन अर्पता और जीजा आयुष भी नजर आए। इस वीडियो को शेयर करते हुए शौरा ने लिखा कि ‘19 को मैंने हां कहा और 24 दिसंबर को हमारी शादी हो गई। यह बहुत जल्दी हुआ @arbaazkhanofficial।’ यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।