Arbaaz Shura Anniversary: बॉलीवुड अभिनेता अरबाज खान और शूरा की शादी को आज 24 दिसंबर को एक साल पूरा हो गया है और दोनों ने इस खास मौके पर एक-दूसरे के लिए सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। अरबाज ने वाइफ के साथ कुछ फोटोज शेयर करते हुए उन पर खूब प्यार लुटाया है। इसके साथ ही अभिनेता ने एक प्यार भरा नोट भी लिखा है। उनके इस पोस्ट पर फैंस के साथ-साथ कई स्टार्स ने भी रिएक्ट किया है।
आपको हमेशा से जानता हूं
अरबाज खान ने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टग्राम पर एक पोस्ट किया है। इस पोस्ट में उन्होंने दो तस्वीरें शेयर की है। पहली फोटो में दोनों ब्लैक आउटफिट में दिखाई दे रहे हैं, जहां एक्टर शूरा को निहारते हुए नजर आ रहे हैं। इसके अलावा दूसरी तस्वीर कपल की शादी की है, जिसमें दोनों एक-दूसरे की आंखों में खोए हुए हैं। इस पोस्ट को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा कि हैप्पी एनिवर्सरी शूरा।
आप हमारी लाइफ में जो खुशी, आनंद और हंसी लेकर आई हैं, उसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। डेटिंग का सिर्फ एक साल और फिर शादी का एक साल और ऐसा लगता है कि मैं आपको हमेशा से जानता हूं। आपके बिना शर्त प्यार, समर्थन और देखभाल के लिए धन्यवाद, सच में धन्य हैं। फैंस इसे काफी पसंद भी कर रहे हैं।
शूरा ने भी लुटाया प्यार
वहीं, शूरा ने भी एक पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने अरबाज के साथ कई अनदेखी तस्वीरें शेयर की हैं। इस पोस्ट के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा कि हैप्पी एनिवर्सरी अरबाज। मेरा प्यार, तुम्हारे साथ हर दिन एक आशीर्वाद की तरह लगता है। तुम मेरी सुरक्षित पनाहगाह हो, मेरी सबसे बड़ी खुशी हो और मेरे जीवन का सबसे अच्छा हिस्सा हो।
मैं तुम्हारे प्यार, तुम्हारी ताकत और जिस तरह से तुम हर पल को इतना खास बनाते हो, उसके लिए बहुत आभारी हूं। तुम मेरी दुनिया को उज्जवल बनाते हो, और मेरे दिल को भरा हुआ। यहां हंसी, प्यार और साथ में अविस्मरणीय यादों के कई और साल हैं। तुम जैसे हो वैसे रहने के लिए शुक्रिया। उनके इस पोस्ट पर सिंगर हर्षदीप कौर, राशा थंडानी समेत कई लोगों ने रिएक्ट किया है।
बता दें कि शूरा खान, अरबाज की दूसरी वाइफ हैं। इससे पहले उन्होंने बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा से 12 दिसंबर, 1998 में लव मैरिज की थी और लगभग 19 साल बाद 2017 में दोनों ने तलाक ले लिया। इनके एक बेटा अरहान भी है।