अरबाज खान की दूसरी पत्नी शूरा खान का एक वीडियो हाल ही में वायरल हुआ था। वे मुंबई में एक क्लिनिक के बाहर नज़र आई थीं। तब उनका बेबी बंप भी नज़र आ रहा था, मगर अरबाज या शूरा की तरफ से कोई पुष्टि नहीं हुई थी। अब, अरबाज खान ने कन्फर्म कर दिया है कि वह दूसरी बार पिता बनने वाले हैं।
57 साल की उम्र में दोबारा पिता बनने को लेकर अरबाज बेहद एक्साइटेड हैं और उन्होंने इस बारे में खुलकर बात की है। उनकी पत्नी शूरा की उम्र 35 साल है।
दिल्ली टाइम्स के साथ एक इंटरव्यू में, अरबाज ने पुष्टि कर दी है कि वह लंबे समय के बाद फिर से पिता बनने जा रहे हैं और इसे लेकर थोड़ा नर्वस भी हैं। अरबाज की पहली शादी एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा से हुई थी, और उनसे उनका एक बेटा है- अरहान खान, जिसका जन्म 2002 में हुआ था।
फिर से पिता बनने के बारे में बात करते हुए, अरबाज ने कहा,
“मैं इसके लिए बहुत एक्साइटेड हूं और इससे मुझे खुशी और जिम्मेदारी का एक नया एहसास हो रहा है। मुझे यह बहुत पसंद आ रहा है।”
57 साल के एक्टर को हाल ही में मुंबई में अर्पिता खान शर्मा के नए खुले रेस्टोरेंट के बाहर अपनी पत्नी के साथ देखा गया। इस दौरान जोड़े का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें अरबाज पैपराज़ी से प्राइवेसी की रिक्वेस्ट करते हुए कहते हैं-
“समझा करो, जाने दो ना।”
अरबाज ने यह तब कहा जब फोटोग्राफर्स शूरा से साइड पोज़ देने को कह रहे थे, जिससे उनका बेबी बंप और साफ नज़र आए।
अरबाज और शूरा ने 2023 में शादी की थी। उसी साल उनका एक्ट्रेस जॉर्जिया एंड्रियानी से ब्रेकअप हुआ था। शूरा से पहले अरबाज की शादी मलाइका अरोड़ा से हुई थी। दोनों ने 1998 में शादी की थी, लेकिन लगभग 20 साल बाद 2017 में दोनों ने तलाक ले लिया।