बॉलीवुड एक्टर और डायरेक्टर अरबाज खान इन दिनों अपनी दूसरी शादी की खबरों को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। मलाइका अरोड़ा से तलाक के बाद से एक्टर लंबे समय से जॉर्जिया एंड्रियानी के साथ रिलेशनशिप में रहे, लेकिन उनका ब्रेकअप हो गया। अब अरबाज खान खान किसी और को अपना जीवनसाथी बनाने जा रहे हैं।

खबर है कि एक्टर इन दिनों मेकअप आर्टिस्ट शौका खान को डेट कर रहे हैं, और जल्द ही शादी करने वाले हैं। अब इन सब गॉसिप्स पर खुद अरबाज खान ने रिएक्ट किया है। उन्होंने उमंग 2023 के कार्यक्रम में इन खबरों पर अनोखे अंदाज में अपनी सेकंड मैरिज से जुड़े सवाल का जवाब दिया।

दरअसल हाल ही में मुंबई में उमंग 2023 कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें दीपिका पादुकोण, शाहरुख खान, सलमान खान, कार्तिक आर्यन, कियारा आडवाणी, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, बॉबी देओल, रणवीर सिंह, शिल्पा शेट्टी, रवीना टंडन से लेकर शहनाज गिल सहित तमाम फिल्मी सितारों ने शिरकत की। इसी इवेंट अरबाज खान भी पहुंचे थे। जहां पैपराजी ने उनसे उनकी दूसरी शादी को लेकर सवाल किया। इस पर एक्टर ने रिएक्ट किया।

अरबाज खान ने शादी की खबरों पर किया रिएक्ट

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सलमान खान के भाई और सलीम खान के बेटे अरबाज खान 24 दिसंबर को दूसरी बार शादी करने वाले हैं। अब इवेंट में अरबाज खान को देखकर पैप्स ने सवाल किया कि ‘कल कहां आना है दूसरे ने पूछा कि कल कितने बजे आना है। एक ने कहा कि कल शादी में मिलते हैं सर। तो वहीं कुछ पैप्स ने अरबाज खान से वेडिंग वेन्यू को लेकर सवाल किए। पैपराजी के सवाल सुनने के बाद एक्टर ब्लश करने लगे। उन्होंने कहा तो कुछ नहीं लेकिन बॉबी देओल के स्टाइल में पैप्स को शांत करवाते नजर आए और फिर वहां से चले गए। अरबाज खान यह मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। लोग इसे खूब पसंद कर रहे हैं।  

शौरा खान से कहा हुई थी मुलाकात

रिपोर्ट्स के मुताबिक अरबाज खान और शौरा की पहली मुलाकात फिल्म पटना शुक्ला के सेट पर हुई थी। दोनों की मुलाकात का सिलसिला पहले दोस्ती और फिर प्यार में बदल गया। आज यानी 24 दिसंबर को अरबाज के शादी की खबरें हैं। अरबाज खान की पहली शादी मलाइका अरोड़ा के साथ हुई थी। दोनों का एक बेटा भी है अरहान खान। मलाइका और अरबाज खान का मई 2017 में तलाक हो गया था। मलाइका अब अर्जुन कपूर के डेट कर रही हैं।