Happy Birthday Arbaaz Khan: बॉलीवुड एक्टर अरबाज खान 4 अगस्त को अपना 56वां जन्मदिन मना रहे हैं। अरबाज का जन्म 1967 में महाराष्ट्र के पुणे में हुआ था। वह बेहतरीन एक्टर होने के साथ-साथ सलीम खान के बेटे और सलमान खान के भाई भी हैं। अरबाज के एक्टिंग करियर से ज्यादा उनकी लव लाइफ सुर्खियों में रही है।

अरबाज और मलाइका अरोड़ा ने 1998 में एक दूसरे से शादी की थी और दोनों का एक बेटी भी है। लेकिन आपसी मतभेदों के कारण दोनों ने शादी के 19 साल बाद एक दूसरे से तलाक ले लिया। इसके बाद मलाइका अरोड़ा, अर्जुन कपूर को डेट कर रही हैं और अरबाज की लाइफ में भी मशहूर मॉडल जॉर्जिया एंड्रियानी की एंट्री हो गई। हालांकि चार साल तक एक दूसरे को डेट करने के बाद ये दोनों भी अलग हो गए। लेकिन अरबाज की लव लाइफ काफी दिलचस्प रही।

आज हम आपको अरबाज के साथ मलाइका अरोड़ा की पहली मुलाकात और जॉर्जिया संग रिश्ते को लेकर कुछ खास बताने वाले हैं। भले ही अरबाज अब सिंगल हैं, लेकिन एक वक्त ऐसा था जब उनके जीवन में ढेर सारा प्यार था। अलग होने के बाद भी वह और मलाइका अपने बेटे अरहान की परवरिश अच्छे से कर रहे हैं। अरबाज चाहते हैं कि उनकी लाइफ के अहम फैसले लेने से पहले बेटे अरहान की भी मंजूरी मिले।

ऐसा ही कुछ हुआ था जब वह अरहान को अपनी पूर्व गर्लफ्रेंड जॉर्जिया से मिलवाने ले गए थे। एक बार अरहान अपने पिता अरबाज और जॉर्जिया के साथ लंच डेट पर नजर आए थे। उस वक्त खबर आई थी कि अरबाज और जॉर्जिया जल्द शादी करने वाले हैं और इसलिए वह अरहान को अपनी गर्लफ्रेंड से मिलवाने ले गए थे। तीनों की साथ में कई तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं। लंच डेट खत्म करने के बाद अरहान ने पिता अरबाज और उनकी गर्लफ्रेंड जॉर्जिया के साथ मीडिया को पोज भी दिए थे।

मलाइका और अर्जुन के साथ भी डेट पर जा चुके हैं अरहान

पिता अरबाज के अलावा अरहान की मां मलाइका भी बेटे की पसंद और नापसंद का ख्याल रखती हैं। वह अरहान को अर्जुन कपूर के साथ कंफर्टेबल महसूस कराने के लिए साथ में लंच या डिनर पर ले जाती हैं।

अरबाज और मलाइका भले ही एक दूसरे से अलग हो चुके हो, लेकिन बेटे के लिए वह हमेशा साथ खड़े नजर आते हैं। कई बार वह अपने बेटे को एयरपोर्ट छोड़ने और लेने साथ में जाते देखे जाते हैं।