Arbaaz Khan And Sshura Khan: ‘खान परिवार’ में एक बार फिर खुशियों ने दस्तक दी है। बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता-निर्माता और निर्देशक अरबाज खान पिता बन गए हैं। उनकी दूसरी वाइफ शूरा खान ने बेटी को जन्म दिया है। बीते दिन ही दोनों को अस्पताल पहुंचते हुए देखा गया था और अब कपल ने आखिरकार अपने पहले बच्चे का स्वागत कर लिया है। फिलहाल खान परिवार में से किसी ने यह खबर फैंस के साथ शेयर नहीं की है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शूरा ने बेटी को जन्म दिया है।
जून में दी थी प्रेग्नेंसी की जानकारी
शूरा खान की प्रेग्नेंसी को लेकर कई बार खबरें सामने आई, लेकिन उन्होंने या अरबाज दोनों में से किसी ने भी इस पर रिएक्ट नहीं किया। इसके बाद जब शूरा का बेबी बंप नजर आने लगा, तब जून में अभिनेता ने अपनी वाइफ की प्रेग्नेंसी की खबर पर मोहर लगाई थी। उस समय एक्टर ने इसे लेकर अपनी खुशी भी जाहिर की थी।
दूसरी बार पिता बने अरबाज खान
बता दें कि शूरा खान अभिनेता अरबाज की दूसरी वाइफ हैं। इससे पहले एक्टर ने साल 1998 में एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा से शादी की थी। हालांकि, साल 2017 में दोनों का तलाक हो गया। मलाइका और अरबाज के एक बेटा अरहान हैं। अरहान का जन्म साल 2002 में हुआ था। अब अभिनेता 58 साल की उम्र में दूसरी बार पिता बने हैं।
फिल्म के सेट पर हुई शूरा से मुलाकात
अरबाज खान कई बार अपनी और शूरा की पहली मुलाकात के बारे में बात कर चुके हैं। दोनों पहली बार फिल्म ‘पटना शुक्ला’ के सेट मिले थे और यहीं से उन्होंने एक-दूसरे को डेट करना शुरू किया। फिर साल 2023 में शादी कर ली। इस शादी में परिवार के कुछ लोग और करीबी दोस्त ही मौजूद थे। बता दें कि शूरा पेशे से एक मेकअप आर्टिस्ट हैं।