Salman khan Marriage: सलमान खान आमतौर जहां भी जाते हैं, उनसे एक सवाल जरूर पूछा जाता है कि वह शादी कब करेंगे? बड़ी चालाकी से इस बात का जवाब देते आए सलमान खान से अब उनके भाई अरबाज भी सवाल शादी को लेकर सवाल पूछना चाहते हैं। इस बात का खुलासा खुद अरबाज खान ने एक नए इंटरव्यू में किया है। अरबाज खान का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब पसंद भी किया जा रहा है।

अरबाज खान से सवाल किया जाता है कि वह शाहरुख खान और सलमान खान से क्या सवाल पूछना चाहते हैं। जवाब में अरबाज ने कहा, ”शाहरुख खान किरण को सीधा बोल सकते हैं। जबकि सलमान खान के लिए अरबाज ने कहा, ”वह शादी कब करेंगे और किससे करेंगे।” इस दौरान अरबाज खान ठहाके मार हंसते हुए भी नजर आए।

बता दें कि सलमान खान बीते कई सालों से अपनी प्रोफेशनल लाइफ से लेकर पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। सलमान का नाम बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ, जैकलीन फर्नांडीस और एली अबराम समेत कई अभिनेत्रियों से जुड़ चुका है। इन दिनों बी-टाउन में ऐसी अफवाह है कि सलमान खान विदेशी मॉडल यूलिया वंतूर को डेट कर रहे हैं। हालांकि सलमान और यूलिया ने इन अफवाहों पर चुप्पी साधे रखी हुई है। वहीं यूलिया को अक्सर सलमान खान की फैमिली पार्टीज में स्पॉट किया जाता है।

करियर की बात करें तो सलमान खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘भारत’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। अली अब्बास जफर के निर्देशन में बन रही फिल्म में सलमान के अलावा कैटरीना कैफ और दिशा पाटनी भी हैं। फिल्म इस साल ईद के मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक देगी। कैटरीना कैफ को आखिरी बार ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ फिल्म में देखा गया था। वहीं सलमान ‘रेस-3’ में नजर आए थे।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)