इजरायल और हमास के बीच चल रहे संघर्ष को 17 दिन हो चुके हैं। इस बीच कई देश इजरायल तो कई फिलिस्तीन का समर्थन कर रहे हैं। ऐसे में फिलिस्तीन का समर्थन कर रहे देश हमास के हमले को गलत नहीं ठहरा रहे।

वहीं इस बीच एक इजराइल की एक मशहूर अभिनेत्री को हमास का समर्थन करना महंगा पड़ा गया है। एक्ट्रेस को हिरासत में ले लिया गया है। इस अभिनेत्री का नाम मैसा अब्देल हादी है जो इजराइल की मशहूर एक्ट्रेस हैं।

एक्ट्रेस पर अतंकवाद को उकसाने का आरोप लगा है। पुलिस के मुताबिक एक्ट्रेस ने इजराइल और हमास युद्ध को लेकर जो पोस्ट किए था, उससे आतंकवाद को बढ़ावा मिलेगा। अभिनेत्री के अलावा इजराइल-हमास युद्ध के बारे में टिप्पणी करने की वजह से कईयों को जेल भेजा जा चुका है।

एक्ट्रेस ने अपने पोस्ट में क्या लिखा था

मैसा अब्देला हादी ने तस्वीर में 7 अक्टूबर के हमले के दौरान गाजा पट्टी और इजराइल के बीच दीवार को तोड़ते हुए एक बुलडोजर की तस्वीर पोस्ट की थी। जिसमें इस्राइल का कहना है कि 1,400 से अधिक लोग मारे गए थे। गाजा में हमास सरकार का कहना है कि तटीय क्षेत्र पर इजरायल के जवाबी हमलों में 5,000 से अधिक लोग मारे गए हैं। इस तस्वीर को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा था कि “चलो बर्लिन शैली में चलते हैं।” पुलिस के मुताबिक हादी की ये पोस्ट संघर्ष को तोड़ने और फोटो के गिरी हुई बर्लिन की दीवार को दर्शाता था।

इसके अलावा एक्ट्रेस ने 85 वर्षीय महिला याफा अदार की तस्वीरें भी पोस्ट की थी, जिसे हमास ने बंधक बना लिया था। इसके साथ पुलिस का कहना है कि अभिनेत्री ने कई ऐसे बयान दिए हैं जो इजरायल की नागगिकता के खिलाफ हैं। वहीं एक्ट्रेस के वकील जाफर फराह ने कहा कि “उन पर आतंकवाद का समर्थन करने का आरोप है।”

कौन हैं मैसा अब्देल हादी

बता दें कि मैसा अब्देल हादी एक अरब-इजराइली एक्ट्रेस हैं, जो हॉलीवुड ब्लॉकबस्टर वर्ल्ड वॉर जेड में नजर आ चुकी हैं। इसके अलावा वह इजरायली शोज का भी हिस्सा रह चुकी हैं। एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अलग-अलग मुद्दों पर अपनी राय रखती नजर आती हैं।