AR Rahman Saira Banu Divorces: इंडियन म्यूजिक कम्पोजर, रिकॉर्ड निर्माता, सिंगर और सॉन्ग राइटर एआर रहमान और सायरा बानो ने हाल ही में अपने तलाक की घोषणा की और इस खबर ने हर किसी को हैरान कर दिया। दोनों ने शादी के 29 साल बाद अलग होने का फैसला लिया और इसके बाद उनके बच्चों के पोस्ट भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुए। सायरा बानो की वकील वंदना शाह ने कपल के अलग होने के फैसले पर एक बयान जारी किया था।

अब उनका एक और स्टेटमेंट काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह इस बात पर चर्चा करते हुए नजर आ रही हैं कि आखिर बॉलीवुड कपल के बीच तलाक हो क्यों रहे हैं। दरअसल, दीपक पारीक से उनके यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए वंदना ने कहा कि स्टार्स की लाइफ बहुत अलग है। मुझे नहीं लगता कि बेवफाई शादी टूटने की वजह है। असल वजह बोरियत है… शादी करने के बाद उन लोगों को लगता है कि उन्होंने सब कुछ देख लिया है। यह बॉलीवुड और सुपर रिच परिवारों के लिए बहुत ही अजीब है। यह एक ऐसी चीज है, जो मैंने बहुत सी दूसरी शादियों में नहीं देखी है।

पर्सनल लाइफ पर कही ये बात

सिर्फ इतना ही नहीं, उन्होंने आगे कहा कि दूसरी बात, वे सभी बहुत अलग-अलग सेक्सुअल लाइफ जीते हैं। इन सेटअप में उनकी सेक्स लाइफ से उम्मीदें गैर-बॉलीवुड शादी की तुलना में बहुत ज्यादा होती हैं। वहीं, तीसरी बात कि उनके बीच व्यभिचार बहुत होता है और वन-नाइट स्टैंड वास्तव में उतना मायने नहीं रखता। मैं बॉलीवुड का हिस्सा नहीं हूं, लेकिन ये मेरे पास आए मामलों से मेरी राय है।

तलाक के बाद एआर रहमान ने किया था पोस्ट

वहीं, तलाक की खबर सामने आने के बाद एआर रहमान ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक पोस्ट करते हुए लिखा था कि हमें उम्मीद थी कि हम 30 साल पूरे कर लेंगे, लेकिन ऐसा लगता है कि सभी चीजों का एक अनोखा अंत होता है। टूटे हुए दिलों के वजन से भगवान का सिंहासन भी कांप सकता है। फिर भी इस बिखराव में हम अर्थ की तलाश करते हैं। भले ही टुकड़ों को फिर से अपनी जगह न मिले। हमारे दोस्तों, आपकी दयालुता के लिए और इस नाजुक अध्याय से गुजरते समय हमारी निजता का सम्मान करने के लिए धन्यवाद।

इन सेलेब्स ने भी सालों बाद लिया तलाक

बता दें कि एआर रहमान और सायरा बानो से पहले भी कई स्टार्स शादी के सालों बाद अलग होने का फैसला कर चुके हैं। हाल के सालों में मलाइका अरोड़ा-अरबाज खान, सोहेल खान-सीमा सजदेह, हार्दिक पांड्या-नताशा स्टेनकोविक, आमिर खान-किरण राव, मसाबा गुप्ता-मधु मंटेना, अर्जुन रामपाल-मेहर जेसिया, सामंथा रूथ प्रभु-नागा चैतन्य, धनुष-ऐश्वर्या जैसे कई सेलेब्स ने अलग होने की घोषणा की।

A.R. Rahman Divorce: पेरेंट्स के तलाक पर सामने आया ए.आर रहमान की बेटियों का रिएक्शन, बेटे ने भी की प्राइवेसी का सम्मान करने की अपील