ऑस्कर अवार्ड 2023 का काउंटडाउन शुरू हो चुका है। ऑस्कर 2023 लॉस एंजिल्स के डॉल्बी थिएटर में 13 मार्च को 95वें एकेडमी अवॉर्ड्स का आयोजन होने वाला है। ऐसे बहुत से भारतीय हैं जिन्होंने सम्मान जीतने के लिए एसएस राजामौली की फिल्म आरआरआर के गाने ‘नाटू-नाटू’ पर अपनी उम्मीदें लगाई हैं।
आरआरआर फिल्म का यह गाना ओरिजनल सॉन्ग कैटेगरी में नंबर वन पोजिशन बनाए हुए है। इसके अलावा शौनक सेन की ‘ऑल दैट ब्रीथ्स’ डॉक्यूमेंट्री फीचर अवार्ड के लिए नॉमिनेटेड है। वहीं गुनीत मोंगा की ‘एलिफेंट व्हिस्परर्स’ डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट कैटेगरी में कंपीट कर रही है। इसी बीच एआर रहमान ने तेलुगू गाने को अपना समर्थन दिया है।
एआर रहमान ने ‘नाटू-नाटू’ के ऑस्कर जीतने की जताई इच्छा
एआर रहमान ने समाचार एजेंसी एएनआई (ANI) से बात करते हुए कहा कि ‘मैं चाहता हूं कि नाटू-नाटू पुस्कार जीते। मैं चाहता हूं कि वे ग्रैमी भी जीते, क्योंकि हममें से किसी के लिए कोई भी पुरस्कार भारत को ऊपर उठाएगा और हमारी संस्कृति की एकाग्रता अधिक हो जाएगी।’
इसी तरह पीटीआई से बात करते हुए एआर रहमान ने कहा कि ’95वें एकेडमी अवॉर्ड्स जो भी जीतेगा, वो भारत का नाम ऊंचा करने वाला है। यह हम सबके के लिए अच्छी बात है।’
ऑस्कर से पहले ये बड़े अवॉर्ड जीत चुकी है RRR
बता दें कि ऑस्कर में नॉमिनेट होने से पहले एसएस राजामौनी की आरआरआर ने कई अमेरिकी पुरस्कार प्राप्त किए हैं। फिल्म ने नॉट इन द इंग्लिश लैंग्वेज केटेगरी में बाफ्टा 2023 की सूची में जगह बनाई और बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग केटेगरी में गोल्डन ग्लोब जीता है।
क्रिटिक्स चॉइस अवार्ड्स के 28 वें संस्करण में बेस्ट फिल्म के साथ-साथ बेस्ट गाने का पुरस्कार भी जीता है। पिछले दो दशकों में यह पहली भारतीय फिल्म है जिसे अकादमी पुरस्कारों के लिए नॉमिनेट किया गया है। नाटू-नाटू गाने को एमएम कीरावनी ने कंपोज किया है। वहीं, ए आर रहमान की बात करें तो वो दो बार ऑस्कर का जीत चुके हैं।