बॉलीवुड एक्टर सतीश कौशिक का 9 मार्च में निधन हो गया। एक्टर की मौत के मामले में शुरुआती पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिल गई है। सूत्रों का कहना है कि रिपोर्ट के हिसाब से उनकी मौत हार्ट अटैक से हुई है। लेकिन इस मामले में शनिवार को नया मोड़ आया, जब उनके करीबी दोस्त विकास मालू की दूसरी पत्नी ने अपने ही पति और उनके सहयोगियों पर सतीश की हत्या करवाने का आरोप लगा दिया।
दिल्ली पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा को पत्र लिखकर सान्वी मालू ने दावा किया है कि सतीश ने करीब तीन साल पहले विकास को 15 करोड़ रुपये निवेश के लिए दिए थे। रुपये वापस मांगने पर विकास ने साजिश के तहत सतीश की हत्या करवा दी। हालांकि विकास ने इन आरोपों को गलत ठहराया है। उन्होंने कहा कि पिछले 30 साल से सतीश कौशिक उनके परिवार की तरह थे।
वहीं अब पुलिस इस मामले में विकास मालू से पूछताछ करेगी। हालांकि पुलिस ने अभी तक किसी भी संदिग्ध बात का खुलासा नहीं किया है। लेकिन जिस फार्महाउस में सतीश पार्टी कर रहे थे वह विकास मालू का बताया जा रहा है। ऐसे में हम आपको बताने जा रहे हैं कि आखिर विकास मालू कौन हैं।
कौन हैं विकास मालू
विकास मालू कुबेर ग्रुप नाम की एक कंपनी के मालिक हैं। विकास मालू, सतीश कौशिक का फैमिली फ्रेंड भी रहा और अकसर ही उसे कौशिक के साथ देखा जाता था। विकास और सतीश 30 साल से दोस्त थे। विकास अक्सर दुबई में रहते हैं, लेकिन उनका बिजनेस पूरे भारत में फैला है। उनकी फैमिली गुरुग्राम में रहती है। विकास पर दो महीने पहले उनकी वाइफ ने रेप का आरोप भी लगाया था और विकास के खिलाफ मामला भी दर्ज किया गया था। विकास का दिल्ली के बिजवासन के पुष्पाजंलि फॉर्म हाउस इलाके में मालू फॉर्म हाउस नाम से A5 फॉर्महाउस है। होली की पार्टी का आयोजन विकास के फार्महाउस पर भी किया गया था, जिसमें सतीश कौशिक शामिल होने के लिए पहुंचे थे। विकास मालू की पत्नी ने भी दिल्ली पुलिस कमिश्नर को लिखी चिट्ठी में बताया कि विकास और सतीश कौशिक पुराने दोस्त थे।
सान्वी मालू ने क्या आरोप लगाए
करोड़पति विकास मालू की दूसरी पत्नी सान्वी मालू ने पुलिस कमिश्नर को पत्र भेजकर कारोबारी पर सतीश कौशिक की मौत में शामिल होने का आरोप लगाया है। सान्वी के मुताबिक सतीश उनके पति से पैसे वापस मांग रहे थे। जिसे उनके पति चुकाना नहीं चाहते थे। सान्वी के मुताबिक 23 अगस्त 2022 को सतीश कौशिक दुबई में उनके घर आए थे और इस दौरान उन्होंने उसके पति से 15 करोड़ रुपए मांगे थे।
इस दौरान एक्टर और विकास के बीच तीखी बहस भी हुई थी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सान्वी ने दुबई में हुई एक पार्टी की फोटो भी शेयर की। उन्होंने दावा किया कि उस पार्टी में अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम का बेटा भी मौजूद था। महिला ने यह भी दावा किया है कि उसका पति कई तरह के ड्रग्स का कारोबार करता है और सतीश कौशिक की हत्या भी कुछ दवाइयों के जरिए की गई है।