साल 2008 में रिलीज हुई आशुतोष गोवारिकर के निर्देशन में बनी फिल्म ‘जोधा अकबर’ को लोगों ने काफी पसंद किया था। ऋतिक रोशन और ऐश्वर्या राय स्टारर इस मूवी की कहानी के साथ-साथ दर्शकों को इसके गाने भी काफी पसंद आए थे। फिल्म के म्यूजिक डायरेक्टर की कमान मशहूर सिंगर-म्यूजिक कंपोजर एआर रहमान ने संभाली थी। अब हाल ही में उन्होंने यह खुलासा किया है कि शुरू में उन्होंने यह गाना ‘जोधा अकबर’ के लिए बनाया ही नहीं था।

फ्लाइट में बनाई थी धुन

एनडीटीवी को दिए एक इंटरव्यू में रहमान ने बताया, “मैं अजमेर गया था। वहां एक खादिम ने मुझसे कहा कि आप ख्वाजा पर कोई गाना क्यों नहीं बना रहे? आपने तो ‘पिया हाजी अली’ बनाया था। मैंने उनसे कहा कि मुझे नहीं पता, मुझे समझ नहीं आ रहा, सुर नहीं मिल रहा। आप दुआ क्यों नहीं करते कि मुझे कुछ मिल जाए।”

यह भी पढ़ें: YRKKH: ‘सिंदूर-मेहंदी की कमी महसूस…’, पति से अलग हो चुकीं लता सभरवाल ने करवाचौथ पर किया पोस्ट, हिना खान की ‘मां’ ने कही ये बात

इसके आगे सिंगर ने कहा, “फिर एक बार मैं ऑस्ट्रेलिया की फ्लाइट में था और एक रोमांटिक गाने की धुन बनाने की कोशिश कर रहा था, लेकिन सही धुन नहीं मिल रही थी। फिर मैंने सोचा कि क्यों न इसे ‘ख्वाजा’ के लिए समर्पित गाने के रूप में इस्तेमाल करने की कोशिश करूं। मैंने पूरा गाना रिकॉर्ड किया और काशिफ (गीतकार) से पूरा गाना लिखने को कहा। लगभग एक साल बाद आशुतोष आए और मुझे जोधा अकबर की कहानी सुनाई।”

आशुतोष गोवारिकर ने सुनाई थी कहानी

आशुतोष गोवारिकर ने बताया कि मुगल बादशाह अकबर (ऋतिक रोशन) अजमेर स्थित ख्वाजा दरगाह शरीफ जाते हैं, जो उस समय वह एक छोटी सी दरगाह थी। ये सुनने के बाद रहमान ने कहा, “वाह, मेरे पास एक गाना है।” लेकिन अशुतोष ने कहा, “मुझे गाना नहीं चाहिए, बस दो लाइनें चाहिए।” मैंने उनसे कहा कि लेकिन यह तो पूरा गाना है, मैं दूसरा बना देता हूं, लेकिन उन्होंने कहा कि नहीं-नहीं पहले ये सुनाओ।”

पूरा गाना सुनने के बाद गोवारिकर ने रहमान का हाथ पकड़ लिया और कहा कि यह गाना मुझे दे दो। रहमान ने डायरेक्टर से कहा कि ठीक है, लेकिन आप इसमें कुछ बदल नहीं सकते और फिर दो साल बाद मुझे ऑस्कर मिल गया।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19 Nominations: इस हफ्ते ‘बिग बॉस’ के घर से नॉमिनेट हुए ये 4 कंटेस्टेंट्स, लिस्ट में नीलम का नाम फिर शामिल