मशहूर म्यूजिक कंपोजर एआर रहमान का एक वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह एक अवॉर्ड फंक्शन में अपनी पत्नी को अंग्रेजी बोलने से रोकते हुए तमिल में बात करने को कह रहे हैं। दरअसल रहमान को हाल ही में आनंद विकटन सिनेमा पुरस्कार से नवाजा गया। जहां उन्होंने अपनी पत्नी साईरा बानू को स्टेज पर बुलाया,साथ में ट्रॉफी लेने और कुछ शब्द कहने को कहा।
एआर रहमान ने अवॉर्ड के लिए अपनी पत्नी को धन्यवाद किया और ये सुनकर वह भावुक हो गईं। एआर रहमान ने पूछा क्या वह उन्हें ज्वाइन करना चाहेंगी, जिसके बाद वह स्टेज पर आईं और रहमान के गले लग गईं। जब रहमान ने उन्हें कुछ शब्द कहने को कहा तो वह अंग्रेजी में बोलने लगीं। इसपर रहमान ने कहा,”तमिल में बात करो, अंग्रेजी में नहीं।”
एआर रहमान ने अपनी पत्नी के साथ मजाक करते हुए ऐसा कहा था। साईरा हिचकिचाईं और अंग्रेजी में कहा,”मैं बहुत अच्छे से तमिल नहीं बोल सकती तो मुझे माफ करना। मैं बहुत ज्यादा खुश और एक्साइटेड हूं क्योंकि इनकी आवाज मुझे बहुत पसंद है। मुझे इनकी आवाज से प्यार हुआ है, मैं बस इतना ही कह सकती हूं।”
एआर रहमान ने तमाम भाषाओं में काम किया है। उन्होंने हिंदी, साउथ समेत कई इंडस्ट्री में अपने म्यूजिक का जादू चलाया। तमिल ने पिछले साल ही तमिल भाषा की तरफदारी की थी। जब यूनियन होम मिनिस्टर अमित शाह ने कहा था कि विभिन्न राज्यों के लोगों को एक दूसरे के साथ हिंदी में संवाद करना चाहिए, न कि अंग्रेजी में। इसके बाद रहमान ने “देवी तमिल” के “थमिझनांगु” का एक उदाहरण साझा किया था।
एआर रहमान और साईरा ने साल 1995 में एक दूसरे के साथ शादी की थी। दोनों की शादी उनकी मां ने कराई थी। इस बात का जिक्र रहमान ने सिमी ग्रेवाल के शो में सालों पहले किया था। उन्होंने कहा था,”सच बताऊं तो मेरे पास समय नहीं था कि जाऊं और पत्नी की तलाश करूं। मैं फिल्में कर रहा था और उस वक्त रंगीला इन बॉम्बे के साथ व्यस्त था। लेकिन मुझे पता था कि ये शादी करने के लिए सही समय है। मैं 29 साल का था और मैंने अपनी मां से कहा था ‘मेरे लिए दुल्हन ढूंढ लो’।”