ए आर रहमान ने बॉलीवुड को सिर्फ अपनी आवाज और संगीत ही नहीं बल्कि अपना दिल भी दिया है। संगीत के प्रति ए आर रहमान का समर्पण कुछ ऐसा है कि सिर्फ देश में ही नहीं बल्कि विदेश में भी उनके लाखों फैन हैं। एआर रहमान को इंटरनेशनल अवॉर्ड के साथ दुनिया के सबसे प्रसिद्ध ऑस्कर अवॉर्ड से भी नवाजा जा चुका है।

सिंगर अपने गानों के अलावा अपने बेवाक अंदाज के लिए भी जाने जाते हैं। वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और कई मुद्दों पर अपनी राय रखते देखे जाते हैं। हाल ही में दिनों में उन्होंने केरल का एक वीडियो शेयर किया था। जिसमें एक मस्जिद में हिंदू जोड़ा सात फेरे लेते नजर आ रहा था।

वहीं अब सिंगर ने अब हाल ही में एक और वीडियो शेयर किया है। यह वीडियो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को लेकर हैं। सिंगर ने चीन का एक वीडियो शेयर करते हुए कंप्यूटर साइंस की उभरती हुई टेक्नोलॉजी को देखते हुए चिंता जताई है। सिंगर का यह ट्वीट सामने आने के बाद उनके फैंस भी उनकी बात से सहमत नजर आ रहे हैं।

एआर रहमान ने शेयर किया वीडियो

सिंगर एआर रहमान ने ट्वीट पर एक वीडियो शेयर किया है जो ‘द वॉल स्ट्रीट जर्नल’ द्वारा बनाया गया था। इस वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे स्कूल, कॉलेज में स्टूडेंट्स और उनकी परफॉर्मेंस को ट्रैक करने के लिए AI की तकनीक का प्रयोग किया जा रहा है। वीडियो में स्कूल के बच्चे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस हेडबैंड पहने हुए दिखाई दे रहे हैं।

इस हेडबैंड के जरिए बच्चों की अटेंशन को डॉक्युमेंट की तरह बनाकर उस डेटा को रिपोर्ट में कन्वर्ट कर सकते हैं, जिसे पैरेंट्स और टीचर्स के साथ शेयर किया जा सकता है। वहीं वीडियो में आगे दिखाया गया है कि रोबोट स्कूल में अटेंडेंस लेते हैं, पढ़ाते हैं और बच्चों के बर्ताव का एनालिसिस करते हैं। इसी के साथ बच्चों की ड्रेस में भी चिप लगी होती है जो उनकी लॉकेशन का पता लगा सके।

सिंगर ने जताई चिंता

सिंगर कंपोजर एआर रहमान ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा कि ‘मुझे नई पीढ़ी पर दया आती है… क्या वे एक ही समय में धन्य और शापित हैं? सिर्फ वक्त ही बताएगा। #ethicaluseoftechnology #ethicaluseofpower #ai #messingwithnature। सिंगर का यह पोस्ट काफी वायरल हो रहा है। एआर रहमान के ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर्स अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। लोगों का कहना है कि AI बरदान नहीं बल्कि अभिषाप है। एआर रहमान के साथ उनके फैंस ने भी इस पर चिंता जताई है।