अपूर्वा मखीजा उर्फ द रिबेल किड, जो समय रैना के शो ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ के उस एपिसोड के दौरान पैनल में जजों में से एक थीं, जिसे लेकर लंबा विवाद चला। अपूर्वा ने बुधवार शाम को यूट्यूब पर उस विवादित एपिसोड के बारे में बात की और इस दौरान वो रोते हुए भी नजर आईं। उन्होंने बताया कि विवाद के बाद हालात कैसे हो गए थे, कैसे वो उससे बाहर आई हैं।
अपूर्वा ने बताया कि इंटरनेट पर उन्हें ना सिर्फ ट्रोल किया गया, बल्कि रेप और एसिड अटैक की धमकियां भी मिली। वीडियो में, अपूर्वा ने शो में अपनी टिप्पणियों के लिए माफी भी मांगी और कहा कि उनके चुटकुले मजेदार नहीं थे। अपूर्वा इस शो के पैनल का हिस्सा थीं, जो रणवीर इलाहाबादिया की ‘माता-पिता के साथ सेक्स’ कमेंट के कारण विवादों में आ गया था। देशव्यापी हंगामे के बाद, शो को यूट्यूब से हटा दिया गया, उनके खिलाफ कई एफआईआर दर्ज की गईं और जांच शुरू की गई।
अपूर्वा ने अपने वीडियो की शुरुआत में बताया कि लोगों ने उन्हें सलाह दी कि वो शो से जुड़े विवाद के बारे में बात ना करें और अपनी लाइफ में आगे बढ़े। अपूर्वा ने बताया कि वो समय रैना से पहली बार अगस्त 2024 में एक इवेंट के दौरान मिली थीं और समय ने उनसे शो का हिस्सा बनने को कहा था। रिबेल किड ने बताया कि वो खुश हो गईं और नवंबर में उन्होंने ये एपिसोड शूट किया।
अपूर्वा ने कहा, “”ये 6-7 घंटे लंबा शूट था और बीच में 30 मिनट का ब्रेक था। इसलिए पहले हाफ में मैंने कुछ नहीं कहा। मैंने सिर्फ एक मजाक किया कि मैं एक कंप्यूटर साइंस इंजीनियर हूं जो सिविल इंजीनियरिंग के छात्रों से बात नहीं करती। बस इतना ही। मैं वहां बैठी रही और घबराती रही कि मैं ये नहीं कर सकती। मैंने अपने मैनेजर को मैसेज किया कि मैं यहां नहीं रहना चाहती और उसने मुझसे कहा कि ज्यादा मत सोचो, जो हो वही रहो।” अपूर्वा ने कहा कि ब्रेक के दौरान ग्रीन रूम में उन्हें पैनिक अटैक हुआ क्योंकि उन्हें लगा कि वो शो में फनी नहीं बन रही हैं और समय ने उन्हें समझाया।
अपूर्वा ने कहा कि शो के दूसरे पार्ट में एक कंटेस्टेंट स्टेज पर आया और ऑडियंस में बैठी उसकी एक दोस्त से बदतमीज़ी से बात करना शुरू कर दिया। “ये आदमी मंच पर आया और उसने कुछ अपमानजनक बातें कहीं और फनी बनने की कोशिश की। समय ने उसे कई बार ठीक से रहने के लिए कहा लेकिन वो अपनी हरकतों पर अड़ा रहा।”
इस कारण अपूर्वा ने किया था कमेंट
अपूर्वा ने कहा, “फिर वो लड़का सबके सामने मेरी वेजाइना के बारे में कुछ कहता है। और आमतौर पर, आप लोगों से ऐसी बातें ऑनलाइन कहने की उम्मीद करते हैं क्योंकि वे वहां गुमनाम हो सकते हैं… लेकिन आप लोगों से लाइव ऑडियंस के सामने ऐसा कुछ कहने की उम्मीद नहीं करते हैं। इसलिए जब मैंने वो स्टेटमेंट दिया, तो ये वास्तव में मजाक करने या कोई मोमेंट बनाने के लिए नहीं था, ये वास्तव में गुस्से के कारण हुआ। मेरा इरादा किसी को भी चोट पहुंचाना नहीं था, सिवाय उस आदमी के अहंकार के।”
बहुत सी बातें शेयर करते हुए अपूर्वा ने बताया कि उन्हें किस तरह के मैसेज आ रहे थे। अपूर्वा ने कहा कि कई लोग जानते थे कि वो कहां रहती हैं और ऐसे में उनके लिए खतरा था तो उन्हें वो जगह छोड़नी पड़ी। अपूर्वा ने कहा, “मैंने अपने डीएम पढ़ना शुरू किया और वे सभी स्पष्ट रूप से बता रहे थे कि लोग मेरा बलात्कार करना चाहते हैं, एसिड फेंकना चाहते हैं और इस तरह की अन्य चीजें करना चाहते हैं।” अपूर्वा ने कहा कि जिस दिन वो पुलिस के पास अपना बयान दर्ज कराने गई थीं, वो बहुत रोईं और जिस तरह से पैपराजी ने उनके साथ व्यवहार किया वो काफी बुरा था।
माता-पिता ने किया सपोर्ट
अपूर्वा ने बताया कि सारे विवाद के बीच उनके माता-पिता ने उनका साथ दिया। अपूर्वा ने बताया कि उनके पिता ने कॉल किया तो उन्होंने नहीं उठाया। जिसके बाद उनके पिता ने मैसेज में कहा कि वो उनके साथ हैं। अपूर्वा ने कहा, “पापा का फोन नहीं उठाया तो उन्होंने मुझे टेक्स्ट किया व्हाट्सएप पर, ‘बेटा कुछ भी हो जाए, मैं खड़ा हूं तेरे साथ। तुझे लग रहा होगा पूरी दुनिया तेरे खिलाफ है पर मैं तेर साथ हूं और शायद पूरी दुनिया हमारे खिलाफ हैं।”
अपूर्वा ने बताया कि लोगों ने उनकी मां की आईडी ढूंढ कर उन्हें बुरे मैसेज किए और उनकी बेटी को गालियां दी। अपूर्वा ने बताया कि उनके वकील ने भी उनसे कहा था ‘गलती तो है तुम्हारी। ऐसे शब्द का इस्तेमाल करने को किसने बोला था।’
बता दें कि लंबे समय के बाद अपूर्वा ने एक बार फिर सोशल मीडिया पर वापसी की है और उन्होंने वापसी पर पहला पोस्ट कर फैंस को मैसेज दिया था। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…