यूट्यूबर और इन्फ्लुएंसर अपूर्वा मखीजा ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ विवाद के बाद से सुर्खियों में बनी हुई हैं। अब हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू में अपनी पर्सनल-प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ इस विवाद पर भी बात की है। अपूर्वा ने बताया है कि कैसे उन्होंने इन सब चीजों से डील किया। यहां तक कि इस विवाद के उनकी मां को भी लोगों ने रेप और मारने तक की धमकियां दी थी। अपूर्वा ने यह भी बताया कि क्यों उन्होंने इंस्टाग्राम से सभी को अनफॉलो कर दिया था।
अपूर्वा ने बताया कैसे किया डील
अपूर्वा मखीजा ने ‘युवा’ नाम के यूट्यूब चैनल से बात करते हुए काफी कुछ शेयर किया। इन्फ्लुएंसर ने कहा कि कुछ भी गलत होता है, तो हमेशा महिलाओं को बोला जाता है उन्हें टारगेट किया जाता है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि कैसे उन्होंने इन सब चीजों से डील किया। यूट्यूबर ने कहा, “इस पूरे हादसे से पहले ही लगभग 1 से डेढ़ साल से रेप की धमकियां, मारने की धमकियां ये मुझे उतना इफ्फेक्ट नहीं कर रहा है। जब आप इसे रोज पढ़ते हैं, तो इसका कोई मतलब नहीं रह जाता।”
Nirmal Kapoor Death: अनिल कपूर की मां निर्मल कपूर का निधन, 90 की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा
इसके आगे उन्होंने कहा, “जैसे आप हॉर्न ओके प्लीज पढ़ते हो, तो उसका आपके लिए कोई मतलब नहीं होता, क्योंकि आपको पता होता है कि वह काफी कॉमन है। हर दिन मुझे एक कमेंट आता है, जो मुझे R शब्द बुलाता है या बोलता है मेरा रेप कर देगा या बोलता है मुझे मार देगा। मैं इसकी आदि हो गई हूं।”
मां को मिली रेप की धमकियां
अपूर्वा ने बात जारी रखते हुए आगे बताया, “लोगों ने मेरे माता-पिता का अकाउंट ढूंढ लिया था। मेरी मां का अकाउंट पब्लिक था और जब यह सब हुआ तो दो दिन तक मैंने सिर्फ मेरे बारे में सोचा। मेरा दिमाग गया ही नहीं, मेरे मां-बाप की तरफ। मैंने दो दिन तक उनसे बात ही नहीं की, मुझे नहीं पता घर पर क्या हुआ।
मेरी मां को बहुत सारे कमेंट आए, जिसमें उन्हें R शब्द और रेप की धमकियां मिली। फिर कुछ दिन बाद मैंने अपने भाई को फोन किया और उसने मुझे बताया। मैंने पूछा फिर मां ने क्या किया, तो उसने बताया कि उन्होंने लिखा मुझे मेरी बेटी पर गर्व है और कमेंट ऑफ कर दिए।”
पापा ने कही थी ये बात
अपूर्वा ने आगे कहा, “मेरे पापा हमेशा कहते थे कि समाज में इज्जत रहनी चाहिए। मुझे लगा कि उन्होंने एक सेकेंड में सब खो दिया है और मेरी वजह से उनको ऐसा सहना पड़ा। यहां तक कि सब लोग बोलते हैं कि हमारी बेटी ऐसी न हो। लेकिन मुझे उम्मीद है कि मेरी बेटी भी मेरी तरह होगी। अगर मैं कल मर जाऊंगी तो बिना किसी पछतावे के साथ मरुंगी।”
अजय देवगन की Raid 2 की रिलीज के बीच रिटायर्ड IRS अफसर ने बताया कैसे होती है असली ‘रेड’