इंडियाज गॉट लेटेंट विवाद के बाद अपूर्वा मखीजा ने इंस्टाग्राम से सभी को अनफॉलो कर दिया था और अपने सारे पोस्ट भी डिलीट कर दिए थे। उस शो के बाद अपूर्वा का काफी ट्रोलिंग भी झेलनी पड़ी थी। लंबे समय बाद अपूर्वा ने इंस्टाग्राम पर वापसी की और एक लंबा वीडियो पोस्ट करके बताया कि उन्हें कितनी धमकियां मिलीं। जिसमें रेप से लेकर जान से मारने की धमकी तक शामिल थी। अब अपूर्वा मखीजा ने मुंबई का अपना घर छोड़ दिया है।
इंडियाज गॉट लेटेंट विवाद के बाद अपूर्वा ने मुंबई में स्थित अपने फ्लैट को छोड़ दिया है और सोशल मीडिया पर पोस्ट करके इसकी जानकारी दी है। उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर छोटा सा वीडियो पोस्ट किया है जिससे ये पता चलता है कि अपूर्वा ने वो घर छोड़ दिया है। अभी इस घर में शिफ्ट हुए अपूर्वा को एक साल भी नहीं हुआ था।
Jaat 2: एक बार फिर एक्शन अवतार में दिखेंगे सनी देओल, ‘जाट 2’ का पहला पोस्टर आउट
अपूर्वा ने घर क्यों छोड़ा इसका कारण अभी साफ नहीं है मगर ऐसा लगता है कि धमकियों से परेशान होकर उन्होंने ये कदम उठाया है। जो वीडियो अपूर्वा ने शेयर किया है उसमें वो खाली प़ड़े लिविंग रूम की लाइट बंद करती दिखती हैं। अपूर्वा वाइट ड्रेस में हैं और कैप्शन में लिखती हैं, ”एंड ऑफ एन एरा”।
इससे पहले भी अपूर्वा ने वीडियो शेयर करके बताया था कि उन्हें अपने घर में डर लगता है। एक शख्स ने उन्हें धमकी दी थी कि उसे उनका घर पता है, अपूर्वा ने कहा कि उन्हें अपने ही घर में खतरा महसूस होता है और इस वजह से वो अपने दोस्त के घर में रहती हैं। अपूर्वा ने बताया कि उनके मैनेजर और वकील दोनों उन्हें घर बदलने की सलाह दे रहे थे।
