उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले दलबदल की प्रक्रिया जारी है। हाल ही में सपा का साथ छोड़ते हुए मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव ने भाजपा का दामन थाम लिया। अपर्णा यादव ने दिल्ली स्थित भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय में भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। बीजेपी ज्वॉइन करने के बाद अपर्णा यादव ने कहा कि मैं भाजपा की कार्यशैली से प्रभावित हूं और राष्ट्र मेरे लिए सबसे जरूरी है। मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू द्वारा भाजपा ज्वॉइन करने पर अब पूर्व आईएएस सूर्य प्रताप सिंह ने चुटकी ली है।

पूर्व आईएएस सूर्य प्रताप सिंह ने एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा का जिक्र करते हुए अपर्णा यादव पर तंज कसा। उन्होंने लिखा, “अपर्णा बिष्ट जी के पार्टी छोड़ने से सपा को उतना ही नुकसान हुआ है, जितना शत्रुघ्न सिन्हा के पार्टी छोड़ने से भाजपा को हुआ था।” उनके इस ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर भी कमेंट करने से पीछे नहीं हटे।

श्रीनिवास यादव नाम के यूजर ने पूर्व आईएएस के ट्वीट पर चुटकी लेते हुए लिखा, “भाभी जी मायके जा रही हैं। बस इतनी सी बात है। चुनाव तक वहीं रहेंगी, 10 मार्च को बिदाई होने के बाद घर आ जाएंगी।” वहीं अशोक कुमार यादव नाम के यूजर ने लिखा, “समाजवादी पार्टी अपने परिवार के सदस्यों को चुनाव में टिकट नहीं दे रही है, इसलिए अपर्णा जी बीजेपी में शामिल हो रही हैं।”

एक यूजर ने पूर्व आईएएस के ट्वीट पर चुटकी लेते हुए लिखा, “अपर्णा यादव ऐसी इकलौती अनोखी नेता हैं, जिनके निर्णय पर भाजपाई और सपाई दोनों खुश हैं।” आम सोशल मीडिया यूजर के अलावा पत्रकारों और नेताओं ने भी मामले पर प्रतिक्रिया देने में कोई कसर नहीं छोड़ी। पत्रकार रणविजय सिंह ने अपर्णा यादव के भाजपा में जाने पर लिखा, “अपर्णा यादव बीजेपी में शामिल, सपा में खुशी की लहर।”

पत्रकार आदेश रावल ने अपर्णा यादव के कदम पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, “अपर्णा यादव के बीजेपी में शामिल होने से समाजवादी और बीजेपी दोनों पार्टियों में खुशी की लहर है। कुछ नेता बहुत भाग्यशाली होते हैं। अपर्णा जी उनमें से एक हैं।”