आए दिन सेलेब्स के अफेयर, ब्रेकअप,तलाक की खबरें आती रहती हैं। आमतौर पर लोग अगर किसी रिश्ते में नहीं रह पाते तो वो अपने रास्ते अलग कर लेते हैं, मगर ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ की सविता विरानी के साथ ऐसा नहीं हुआ। उन्होंने शादी ना चलने पर अपने पति को छोड़ दिया, लेकिन फिर दोबारा उन्हीं से शादी कर ली। जब दोबारा भी उनका रिश्ता ठीक से नहीं चल पाया तो दोनों फिर अलग हो गए। मगर आज तक उन्होंने एक दूसरे से तलाक नहीं लिया।
जी हां! हम बात कर रहे हैं बेहतरीन एक्टर जोड़ी अपरा महता और दर्शन जरीवाला की। दोनों ने एक दूसरे के साथ दो बार शादी की और दोनों बार अलग हो गए, मगर आज तक तलाक नहीं लिया। शादी नहीं चली लेकिन आज भी दोनों अच्छे दोस्त हैं।
कम उम्र में कर ली थी शादी
अपरा मेहता और दर्शन जरीवाला ने साल 1980 में शादी कर ली थी और फिर ठीक एक साल बाद 1981 में उनके घरवालों ने दोनों की शादी धूमधाम से करवाई। दोनों की एक बेटी भी है खुशहाली मेहता। जब दोनों ने शादी की थी तो अपरा केवल 18 साल की थीं और दर्शन 21 साल के। शादी के बाद लगभग 25 साल दोनों साथ रहे और 2004 में उन्होंने अलग रहने का फैसला किया। मगर दोनों आज भी अच्छे दोस्त हैं।
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक दोनों के करीबी दोस्त ने बताया, “अपरा और दर्शन अलग होने के बाद भी अच्छे दोस्त हैं। ये जोड़ा एक दूसरे पर बहुत निर्भर है। जब भी अपरा को कोई परेशानी होती है, तो वो मदद के लिए दर्शन को ही बुलाती है।”
साल 2007 में जब अपरा के पिता का निधन हुआ था, तब दर्शन हर पल उनके साथ खड़े रहे। दोनों के करीबी सोर्स ने दर्शन के अपरा के पिता के साथ रिश्ते पर कहा, “दर्शन अपरा के पिता के बहुत करीब था। उस दिन, दर्शन बहुत इमोशनल हो गए थे और वे दोनों लगातार एक-दूसरे को मैसेज कर रहे थे।”
दर्शन के संग दोस्ती पर अपरा का बयान
अपरा ने एक बार कहा था, “हम हमेशा सबसे अच्छे दोस्त रहे हैं और हमारे बीच कोई दुश्मनी नहीं रही है। मैं फिर से साथ आना पसंद करूंगी। मैं अभी इसके आगे कुछ नहीं कहूंगी।”