पंजाबी सिंगर एपी ढिल्लों अपने गानों को लेकर लोगों के बीच काफी फेमस हैं। हालांकि, अब वह किसी सॉन्ग को लेकर नहीं, बल्कि अपने एक इंटरव्यू को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। हाल ही में उन्होंने खुलासा किया है कि क्यों वह बॉलीवुड इंडस्ट्री के लिए गाने नहीं गाते और ओरिजिनल सॉन्ग नहीं बनाते। साथ ही उनके ऑफर्स ठुकरा देते हैं। एपी ने बताया कि एक बार वह एक बड़े प्रोजेक्ट के काफी करीब थे, जिसमें दो टॉप बॉलीवुड स्टार्स थे, लेकिन डील आखिरी वक्त पर टूट गई।
एपी ढिल्लों ने कही ये बात
एसएमटीवी यूट्यूब चैनल से बात करते हुए एपी ढिल्लों ने कहा कि उन्हें अपने पंजाबी सिंगर्स साथियों से नाराजगी है, क्योंकि वे बॉलीवुड के शोषण भरे सिस्टम के खिलाफ खड़े नहीं होते और दबाव में झुक जाते हैं। सिंगर ने कहा कि मैं चाहता हूं कि आने वाले नए आर्टिस्ट्स के लिए एक मिसाल बनूं।
इस बारे में बात जारी रखते हुए एपी ढिल्लों ने कहा, “मैं बताता हूं कि मैंने अब तक बॉलीवुड के लिए कोई गाना क्यों नहीं किया। इसका कारण सिर्फ ये है कि मुझे अपने लोगों की परवाह है। बात बॉलीवुड की नहीं है, बल्कि मैं अपने लोगों के लिए एक मिसाल कायम करना चाहता हूं।
मैंने उन्हें कहा कि मुझे उनके लिए गाना करने में खुशी होगी, लेकिन पहले उन्हें अपने काम करने का तरीका बदलना होगा। उदाहरण के तौर पर, जब कोई पंजाबी आर्टिस्ट किसी बॉलीवुड फिल्म के लिए गाना करता है, तो निर्माता के पास गाने, रीमिक्स के अधिकार सब कुछ होता है, वे अपने फायदे के लिए गाने और आर्टिस्ट का शोषण करते हैं। मैंने मना कर दिया कि नहीं, अब ये नहीं चलेगा।”
फायदा उठाना चाहते हैं: एपी
एपी ने आगे बताया कि एक बार वह करीब पहुंच गए थे, लेकिन डील टूट गई। सिंगर ने कहा, “मैं नाम नहीं लेना चाहता, लेकिन कुछ बड़े कलाकारों ने कहा कि वे अपनी फिल्म में मेरा संगीत चाहते हैं। मैंने गाना बनाया था और हमारे मन में एक सीन भी था, लेकिन वे गाने पर कब्जा करना चाहते थे, वे गाने के अधिकार चाहते थे, इसका फायदा उठाना चाहते थे और यह सही नहीं है। इसलिए, मैंने उनसे कहा कि जब तक वे इसे नहीं बदलते, मैं उनके साथ कोई गाना नहीं कर सकता। अगर मैं करूंगा, तो जूनियर कलाकारों को भी करना पड़ेगा और मैं नहीं चाहता कि वे ऐसा करें।”
एपी ने आगे कहा कि पंजाबी म्यूजिक और हिंदी फिल्म इंडस्ट्री दोनों को मिलकर काम करना होगा। मैं नहीं चाहता कि कोई यंग कलाकार अपने हिट गाने बेचकर अपनी कमाई का जरिया खो दे। मैं नहीं चाहता कि उनका शोषण हो, लेकिन समस्या बस यही है कि बाकी बड़े कलाकार अभी भी गाने दे रहे हैं। जब तक वे रेत में एक रेखा खींचकर न नहीं कहते, तब तक हम आगे नहीं बढ़ पाएंगे, क्योंकि अगर मैं न कहूंगा, तो बॉलीवुड निर्माता सीधे अगले बड़े पंजाबी कलाकारों के पास चले जाएंगे, वैसे भी हम तीन या चार ही हैं।”
यह भी पढ़ें: निया शर्मा के कार कलेक्शन में शामिल हुई ‘मर्सिडीज AMG सीएलई 53’, कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश