South Adda: ‘बाहुबली’ फिल्म की देवसेना यानी अनुष्का शेट्टी का आज जन्मदिन है और उनके फैंस उन्हें बधाई दे रहे हैं। अपने जन्मदिन के मौके पर अनुष्का ने फैंस को बड़ा तोहफा दिया है। उनकी अपकमिंग फिल्म ‘घाटी’ का पहला लुक आ गया है। मेकर्स ने उनका पोस्टर शेयर करते हुए अनुष्का को रानी बताया है। इस फिल्म की एक झलक देखने के बाद अब एक्ट्रेस के फैंस को इसकी रिलीज का इंतजार है।
अनुष्का शेट्टी न केवल अपनी एक्टिंग बल्कि खूबसूरती और दमदार किरदार से लोगों को दीवाना बनाया है। उन्होंने साल 2005 में पुरी जगन्नाथ की तेलुगू फिल्म ‘सुपर’ से अपने करियर की शुरुआत की थी और पहली ही फिल्म में उन्होंने इंडस्ट्री में अपनी पहचान बना ली थी। इस फिल्म के लिए उन्हें फिल्मफेयर बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला था।
शेट्टी ने एस.एस. राजमौली की ‘विक्रमारकुडु’ (2006), ‘लक्ष्यम’ (2007), ‘चिंताकायला रवि’ (2008), ‘वेट्टईकरण’ (2009), ‘सिंगम’ (2010), ‘सिंगम II’ (2013), और ‘येन्नई अरिंधल’ (2015) जैसी हिट फिल्मों पर काम किया। समय के साथ अनुष्का शेट्टी इंडस्ट्री की हाइएस्ट पेड एक्ट्रेस में से एक बन गईं और उनकी संपत्ति में हर साल इजाफा हो रहा है।
अनुष्का शेट्टी की प्रॉपर्टी
बिग प्रॉपर्टी की रिपोर्ट के मुताबिक अनुष्का शेट्टी की कुल संपत्ति लगभग 133 करोड़ रुपये आंकी गई है। एक्ट्रेस ने इस संपत्ति को अपने फिल्मी करियर से कमाये हुई रकम से बनाया है। इसके अलावा उनकी नेटवर्थ में ब्रैंड एंडोर्समेंट और इवेंट में स्पेशल अपीयरेंस से भी बढ़ोतरी हुई है। साउथ की सबसे महंगी एक्ट्रेसेस में से एक अनुष्का कथित तौर पर एक फिल्म के लिए लगभग 6 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं।
उनके कार कलेक्शन की बात करें तो अनुष्का के पास टोयोटा कोरोला अल्टिस (Toyota Corolla Altis)है। जिसकी कीमत करीब 20 लाख रुपये है। उनके घर की बात करें तो हैदराबाद के जुबली हिल्स के पॉश इलाके में उनका अपना घर है। इसके अलावा उनके पास हैदराबाद में ही एक फार्महाउस भी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक अनुष्का के पास इनके अलावा भी प्रॉपर्टी हैं।
